एअर इंडिया ने 9 ड्रीमलाइनर विमानों की सुरक्षा जांच पूरी की, बाकी 24 की प्रक्रिया जारी

एअर इंडिया ने शनिवार को जानकारी दी कि उसने अपने नौ बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की एकबारगी सुरक्षा जांच पूरी कर ली है और अब शेष 24 विमानों की जांच का कार्य नियामक दिशा-निर्देशों के तहत जारी है।

यह कार्रवाई गुरुवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एअर इंडिया के एक बोइंग 787-8 विमान से जुड़ी गंभीर घटना के बाद की गई है। इस घटना के बाद नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने शुक्रवार को पूरे बोइंग 787 बेड़े की विशेष सुरक्षा जांच के निर्देश दिए थे। एयरलाइन के पास कुल 33 बोइंग 787-8 और 787-9 विमान हैं।

एअर इंडिया ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक बयान में बताया कि कुछ विमानों की जांच में ज्यादा समय लग सकता है, खासकर उन उड़ानों पर जिनका संचालन फिलहाल प्रतिबंधित या सीमित हवाई अड्डों से किया जा रहा है। इस कारण लंबी दूरी की कुछ उड़ानों में देरी की आशंका है। यात्रियों को उड़ानों में संभावित बदलाव की पूर्व जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

एयरलाइन ने यह भी स्पष्ट किया कि यह जांच प्रक्रिया विमानों के भारत लौटने से पहले ही पूरी की जा रही है, ताकि उन्हें फिर से उड़ान संचालन की स्वीकृति मिल सके। अब तक नौ विमानों की जांच सफलतापूर्वक पूरी की जा चुकी है और शेष 24 की जांच तय समयसीमा के भीतर पूरी करने का प्रयास किया जा रहा है। एअर इंडिया के पास 26 बोइंग 787-8 और सात बोइंग 787-9 विमान हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here