गैंगस्टर काला जठेरी ने तिहाड़ से भेजा स्पर्म, आईवीएफ से संतान पाने की तैयारी

दिल्ली: द्वारका कोर्ट ने गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेरी को इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) से जुड़ी चिकित्सा प्रक्रिया कराने की अनुमति दी है। जठेरी ने 12 मार्च 2024 को अनुराधा चौधरी से शादी की है। अदालत ने इस दौरान कहा कि जठेरी और उनकी पत्नी अपने परिवार को बढ़ाना चाहते हैं और अपने वंश को आगे बढ़ाने के लिए संतान पैदा करना चाहते हैं। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एएसजे) दीपक वासन ने जठेरी की ओर से दायर आवेदन मंजूर कर लिया। इसके बाद तिहाड़ जेल में आवश्यक नमूना संग्रह की प्रक्रिया पूरी की गई।

9 जून को दिया गया था आदेश
न्यायाधीश वासन ने 9 जून को यह आदेश जारी किया था कि आवेदक का आवेदन आंशिक रूप से स्वीकार किया जाता है। इसके तहत 14 जून को सुबह 6 से 7 बजे के बीच आईवीएफ से जुड़े डॉक्टरों की टीम जेल परिसर में जाकर जठेरी से संबंधित जांच करेगी।

वीर्य का नमूना एक घंटे के भीतर अस्पताल पहुंचाया जाएगा
डॉक्टरों की टीम जेल में जठेरी का वीर्य का नमूना गोपनीयता के साथ एकत्र करेगी ताकि प्रक्रिया सुरक्षित और सहज हो सके। संग्रह के बाद नमूना अस्पताल के प्रतिनिधि को सौंपा जाएगा, जो इसे एक घंटे के अंदर संबंधित अस्पताल तक पहुंचाएगा।

छह घंटे की पैरोल मांगी गई थी
जठेरी ने तत्काल आईवीएफ उपचार कराने के लिए छह घंटे की अंतरिम हिरासत पैरोल देने की मांग की थी। इस पर अदालत ने एम्स और आरएमएल अस्पताल से भी रिपोर्ट मांगी थी।

एम्स ने दिया यह जवाब
एम्स की रिपोर्ट में कहा गया कि वीर्य के नमूने तिहाड़ जेल में गुरुग्राम की आईवीएफ टीम की निगरानी में लिए जा सकते हैं और बाद में इन्हें आईवीएफ लैब में ट्रांसफर किया जा सकता है, जहां आरोपी की पत्नी का उपचार जारी है। नमूनों को 60 मिनट के भीतर सुरक्षित करना आवश्यक होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here