हरिद्वार के खड़खड़ी इलाके में आज ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने कई मेडिकल स्टोर्स का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बिना पर्ची के दवाइयां बेचने और खुले में दवाइयों के रखरखाव के मामलों में कड़ी कार्रवाई की।
उन्होंने बताया कि विभाग को बार-बार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद मौके पर जाकर कई मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं सामने आईं। जांच में पाया गया कि कुछ दुकानदार नियमों का उल्लंघन करते हुए दवाइयां खुले में बेच रहे थे। ऐसे दुकानदारों को सख्त हिदायतें दी गई हैं।