अमरोहा जिले के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में कार और बाइक के बीच हुई हल्की टक्कर के बाद मामला अचानक तनावपूर्ण हो गया। विवाद ने दो समुदायों के बीच टकराव का रूप ले लिया। आरोप है कि विवाद के बाद अनुसूचित जाति से जुड़े कुछ लोगों ने एक अन्य समुदाय के घरों में आग लगा दी।
घटना की सूचना पर दमकल विभाग की दो गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। साथ ही, पुलिस भी तुरंत सक्रिय हुई और हालात को नियंत्रण में लिया। गांव में एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति फिलहाल नियंत्रण में बताई जा रही है।
प्रशासन की ओर से मामले की जांच की जा रही है और दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। घटना के बाद से इलाके में दहशत और तनाव का माहौल है।