अमेठी जिले के गौरीगंज नगर पालिका क्षेत्र के माधवपुर वार्ड में बुधवार को अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व टीम पर कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया। लाठी-डंडों और पथराव में नायब तहसीलदार अनुश्री त्रिपाठी सहित शिकायतकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावरों ने टीम की सरकारी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार, माधवपुर निवासी भोलानाथ सिंह ने आरोप लगाया था कि उनके खेत तक जाने वाले चक रोड को टिन शेड लगाकर अवरुद्ध कर दिया गया है। इस संबंध में कई बार प्रशासन से शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद एसडीएम प्रीति तिवारी के नेतृत्व में राजस्व टीम कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची थी, जिसमें नायब तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे।
जैसे ही अवैध निर्माण हटाने की प्रक्रिया शुरू हुई, मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और पुरुष एकत्र हो गए और अचानक हमला बोल दिया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि अधिकारियों को जान बचाकर भागना पड़ा और कोतवाली में शरण लेनी पड़ी। इस हमले में नायब तहसीलदार और शिकायतकर्ता घायल हुए, जिनका इलाज कराया गया है।
पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और पांच लोगों को हिरासत में लिया है। एएसपी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा डालने और हमला करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम और अन्य अधिकारियों ने थाने में बैठकर आवश्यक कानूनी कदमों पर विचार किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।
बिना सुरक्षा बल कार्रवाई पड़ी भारी
सूत्रों के अनुसार, राजस्व टीम बिना पुलिस सुरक्षा के कार्रवाई करने पहुंची थी। पहले से विरोध की आशंका के बावजूद सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम न होने से स्थिति बिगड़ गई और अधिकारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ा।
प्रशासन ने लिया संज्ञान
एडीएम अर्पित ने बताया कि राजस्व अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार और शासकीय संपत्ति को क्षति पहुंचाने की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Read News: अमरोहा में मामूली टक्कर के बाद भड़की हिंसा, कई घरों में लगाई गई आग, गांव में तनाव