वॉशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बातचीत के कुछ घंटों बाद, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध को टालने में अहम भूमिका निभाई। पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए उन्हें “उत्कृष्ट व्यक्ति” बताया और संकेत दिया कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता संभव है।
भारत-पाक तनाव को लेकर ट्रंप का बयान
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मैंने युद्ध को रोका है… मुझे पाकिस्तान पसंद है और मैं मोदी को एक महान नेता मानता हूं। मैंने बीती रात उनसे बात की। भारत के साथ व्यापार समझौते की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। लेकिन सबसे अहम बात यह है कि मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को टाल दिया है।”
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से मुनीर (संभवत: सैन्य अधिकारी का संदर्भ) की भूमिका महत्वपूर्ण रही, जबकि भारत की ओर से प्रधानमंत्री मोदी और उनके सहयोगियों ने स्थिति को संभालने में अहम योगदान दिया। ट्रंप ने कहा, “दो परमाणु संपन्न देशों के बीच टकराव की स्थिति बन चुकी थी, जिसे हमने सफलतापूर्वक रोका। यह कोई काल्पनिक कहानी नहीं है, बल्कि हकीकत है।”
ईरान पर रुख स्पष्ट नहीं
जब ईरान पर संभावित सैन्य कार्रवाई के बारे में सवाल किया गया, तो ट्रंप ने सीधे उत्तर देने से बचते हुए कहा, “क्या आप वाकई सोचते हैं कि मैं इसका जवाब दूंगा? हो सकता है मैं हमला करूं, हो सकता है नहीं करूं… कोई नहीं जानता। फिलहाल ईरान कई चुनौतियों का सामना कर रहा है और अब वे बातचीत के इच्छुक हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि ईरान को पहले ही वार्ता के लिए सामने आना चाहिए था, अब शायद बहुत देर हो चुकी है।
डील मेकर की छवि पर कायम ट्रंप
ट्रंप ने एक बार फिर अपनी ‘डील मेकर’ की छवि को सामने रखा है। उनके ताजा बयान से यह संकेत मिलता है कि वे केवल शांति स्थापित करने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई बड़ा राजनीतिक या कूटनीतिक समझौता करने की रणनीति में हैं। ईरान के मामले में उन्होंने साफ कर दिया कि परिस्थितियां अब उनके नियंत्रण में हैं।