हरदोई: जिले में सक्रिय डीजल चोर गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये आरोपी रात के समय सड़कों किनारे खड़े ट्रकों की डीजल टंकी का लॉक तोड़कर ईंधन चोरी करते थे। पकड़े गए आरोपियों के पास से चार वाहन, एक बाइक, तीन तमंचे, चार कारतूस, लगभग 2360 लीटर डीजल और 1 लाख 10 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है।
पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन के अनुसार, पकड़े गए सभी आरोपी लंबे समय से हरदोई और आसपास के जिलों में डीजल चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पूछताछ में यह भी सामने आया कि अशरफ अली नाम का व्यक्ति उन्हें चार पहिया वाहन उपलब्ध कराता था और चोरी का डीजल खरीदकर उसे किसानों और ट्रैक्टर चालकों को ऊंचे दामों पर बेचता था।
इस गिरोह की गतिविधियां इतने संगठित तरीके से चल रही थीं कि एक समय ऐसा भी आया जब इन चोरों के दो अलग-अलग गिरोह आमने-सामने आ गए। भ्रम में एक पक्ष ने दूसरी गैंग की गाड़ी ही लूट ली, जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में हिस्ट्रीशीटर इशरत अली भी शामिल है, जिनके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और मामले की विस्तृत जांच जारी है |