हाड़ौती में आकाशीय बिजली का कहर: छह की मौत, आठ घायल

हाड़ौती अंचल में गुरुवार को तेज बारिश के दौरान कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने से तीन पुरुषों और तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि आठ से अधिक लोग घायल हो गए। सभी मृतक खेतों में कृषि कार्य में जुटे हुए थे, तभी बारिश के दौरान आसमान से कहर बरपा और बिजली गिर गई। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने सभी शवों को मोर्चरी में रखवाया है और शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

झालावाड़ जिले में मौसम ने बदला रुख

झालावाड़ जिले के आपातकालीन एवं बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अधिकारी राशिद खान ने बताया कि गुरुवार दोपहर तक मौसम साफ था, लेकिन शाम होते-होते अचानक बारिश शुरू हो गई। इस दौरान कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की सूचनाएं सामने आईं।

झालावाड़ जिले में जिन लोगों की मौत हुई, उनकी पहचान इस प्रकार है:

  • कजोड़ लाल, कैलाश और प्रेमचंद, जो अकलेरा और असनावर क्षेत्र के निवासी थे।
  • संतोष बाई, पत्नी कैलाश (निवासी सुनेल क्षेत्र)।
  • संतोष बाई, पत्नी बाबूलाल धाकड़ (निवासी पचपहाड़ क्षेत्र)।

बूंदी जिले में भी बिजली गिरने से जान गई

बूंदी जिले के सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम बारिश के बीच खेत पर काम कर रही एक महिला पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला के पति, पुत्र और दो अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनका इलाज तालेड़ा अस्पताल में चल रहा है। मृतका की पहचान मंजू भील के रूप में हुई है।

हादसे की सूचना पर तालेड़ा थाना प्रभारी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। महिला का शव मोर्चरी में रखवाया गया है और शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here