उत्तराखंड में 24 और 28 जुलाई को होंगे पंचायत चुनाव, 31 को मतगणना

उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की संशोधित तिथियों की घोषणा कर दी है। चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे—पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को और दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को होगा, जबकि मतगणना 31 जुलाई को संपन्न होगी।

चुनाव प्रक्रिया के तहत नामांकन 2 जुलाई से आरंभ होगा और 5 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान उम्मीदवार तय समयसीमा में अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी 30 जून को चुनाव की अधिसूचना जारी करेंगे। इसके साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, जो पूरी चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी।

चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को समयबद्ध ढंग से आवश्यक इंतजाम पूरे करने के निर्देश दिए हैं। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत की जा रही है।

चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही राजनीतिक गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। विभिन्न राजनीतिक दल और संभावित प्रत्याशी प्रचार की रणनीति बनाने और जनसंपर्क बढ़ाने में सक्रिय हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here