शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक रुख बदल लिया। दोपहर बाद तेज़ हवाओं के साथ काले बादल छा गए और कई क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गई। कहीं हल्की फुहारें तो कहीं झमाझम बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया। करीब तीन बजे दिन में बादलों के कारण अंधेरा सा छा गया, जिससे गर्मी से बेहाल लोगों को राहत मिली।
मौसम विभाग ने पहले ही सुबह में पूर्वानुमान जारी करते हुए शाम तक बारिश और मौसम में बदलाव की संभावना जताई थी। दोपहर होते-होते दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद समेत एनसीआर के कई इलाकों में बादल घिर आए और बारिश शुरू हो गई। बारिश के बीच कई लोग खुशनुमा मौसम का आनंद लेने के लिए घरों से बाहर निकल पड़े।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार रात को दिल्ली-एनसीआर में आंधी और तूफान की संभावना बनी हुई है। विभाग ने कई क्षेत्रों में मध्यम से तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम में इस बदलाव की वजह से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे उमस भरी गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली है। साथ ही, रविवार और सोमवार के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।