अजमेर में एक प्रतियोगी परीक्षा देने आई पश्चिम बंगाल की युवती ने दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाते हुए गंज थाना पुलिस से शिकायत की है। युवती का आरोप है कि नागौर जिले का रहने वाला एक युवक, जो टूर एंड ट्रैवल्स का व्यवसाय करता है, उसे विश्वास में लेकर होटल ले गया और वहां उसके साथ जबरदस्ती की।
गंज थाने के एएसआई असलम खान के अनुसार, पीड़िता हाल ही में जयपुर में आयोजित एक परीक्षा में हिस्सा लेने आई थी। युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी से उसकी जान-पहचान एक साल पहले हुई थी, जब उसने उससे यात्रा के लिए टिकट बुक कराया था। इसके बाद दोनों के बीच नियमित बातचीत होने लगी।
युवती का आरोप है कि आरोपी ने उसे अजमेर बुलाकर सहायता का भरोसा दिलाया। जब वह अजमेर पहुंची, तो आरोपी उसे देहली गेट क्षेत्र स्थित एक होटल में ले गया। पीड़िता ने बताया कि 26 जून की रात आरोपी ने होटल के कमरे में उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और विरोध करने पर धमकाया।
शिकायत के बाद पुलिस ने आईपीसी की दुष्कर्म संबंधी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच गंज थाना प्रभारी महावीर सिंह राठौड़ को सौंपी गई है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर होटल से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं और तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। साथ ही, युवती की चिकित्सकीय जांच भी कराई जा रही है और आरोपी की तलाश जारी है।