शशि थरूर का बयान- “राजनीतिक मतभेदों पर सार्वजनिक चर्चा उचित नहीं”

कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने शुक्रवार को कहा कि वे किसी भी राजनीतिक मुद्दे को सार्वजनिक मंच पर उठाने के बजाय उसे निजी तौर पर और उपयुक्त समय पर उठाना बेहतर समझते हैं। यह प्रतिक्रिया उन्होंने तब दी जब एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर उनसे टिप्पणी मांगी गई। थरूर ने अपने पोस्ट में एक तस्वीर साझा की थी जिसमें लिखा था, “आपको उड़ने के लिए किसी की इजाजत की ज़रूरत नहीं है। पंख आपके हैं और आसमान किसी का नहीं।” तस्वीर में एक छोटी चिड़िया भी नजर आ रही थी।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह पोस्ट कांग्रेस के भीतर उठ रही संभावित असहमति या विचारों में भिन्नता की ओर इशारा करता है। हालांकि थरूर स्पष्ट रूप से इस मतभेद को सार्वजनिक रूप से सामने लाने के बजाय पार्टी के भीतर समाधान निकालने के पक्षधर नजर आते हैं।

सरकारी नीति पर समर्थन से उपजा विवाद

गौरतलब है कि हाल ही में थरूर एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहे, जिसने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का पक्ष रखते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के मुद्दे को उजागर किया। इस दौरान उनकी ओर से केंद्र सरकार की कुछ नीतियों की प्रशंसा भी की गई, जिससे पार्टी के कुछ नेताओं ने नाराजगी जताई और आलोचना भी की। इसके बाद से ही पार्टी के भीतर उनके रुख को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here