लखनऊ। शहर के चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत अशरफाबाद इलाके में रविवार को एक फ्लैट में पति-पत्नी और नाबालिग बेटी के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान 48 वर्षीय शोभित रस्तोगी, उनकी पत्नी सुचिता रस्तोगी और 16 वर्षीय बेटी ख्याती रस्तोगी के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में मामला सामूहिक आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। मौके से एक खाली जहर की शीशी बरामद हुई है, जिससे आत्महत्या की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि शोभित रस्तोगी कपड़ों का व्यवसाय करते थे और राजाजीपुरम में उनकी दुकान थी। हाल ही में उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा था। पड़ोसियों के अनुसार, व्यापार में घाटा होने के कारण उन्होंने लोन लिया था, जिसकी किस्तें समय से न चुकाने के कारण वे मानसिक दबाव में थे।
परिवार की सामाजिक छवि शांत और मिलनसार मानी जाती थी, जिससे इस दुखद घटना की किसी को आशंका नहीं थी। पुलिस ने सुसाइड नोट मिलने की संभावना को लेकर जांच तेज कर दी है, जिससे मौत की वजह स्पष्ट हो सके।
पुलिस मामले की हर दृष्टिकोण से पड़ताल कर रही है, जबकि घटनास्थल पर किसी प्रकार की हिंसा के कोई निशान नहीं मिले हैं।
Read News: दिल्ली में 1 जुलाई से पुराने वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, पेट्रोल पंपों पर नहीं मिलेगा ईंधन