नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुराने वाहनों के खिलाफ सख्ती 1 जुलाई से शुरू हो रही है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के निर्देशानुसार 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहनों को सार्वजनिक स्थानों पर खड़ा पाए जाने पर जब्त कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, इन वाहनों के मालिकों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
इतना देना होगा जुर्माना
निर्धारित समय सीमा पार कर चुके चारपहिया वाहनों के मालिकों पर ₹10,000 और दोपहिया वाहनों पर ₹5,000 का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा टोइंग और पार्किंग शुल्क भी देना होगा। साथ ही वाहन स्वामी को यह लिखित में देना होगा कि वह वाहन का प्रयोग या सार्वजनिक स्थल पर पार्किंग नहीं करेंगे और उसे दिल्ली से बाहर ले जाएंगे।
500 पेट्रोल पंपों पर लगाए गए ANPR कैमरे
ईओएल (End of Life) वाहनों की पहचान के लिए दिल्ली के लगभग 500 पेट्रोल पंपों पर ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) कैमरे लगाए गए हैं। जब कोई वाहन ईंधन भराने के लिए पहुंचेगा, तो यह कैमरे नंबर प्लेट को स्कैन कर वाहन की उम्र को वैहन पोर्टल से मिलाएंगे। यदि वाहन प्रतिबंधित श्रेणी में पाया जाता है, तो पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा और संबंधित एजेंसियों को सूचना भेज दी जाएगी।
जब्त कर स्क्रैपिंग सेंटर भेजे जाएंगे वाहन
सार्वजनिक स्थानों पर छोड़े गए या नियम तोड़ने वाले ईओएल वाहनों को प्रवर्तन टीमें जब्त करेंगी और उन्हें अधिकृत स्क्रैपिंग केंद्रों (RVSF) में भेजा जाएगा। यदि वाहन मालिक चाहे कि वह अपनी गाड़ी दिल्ली से बाहर ले जाए, तो उसे वैध एनओसी वाहन की वैधता समाप्त होने की तिथि से एक वर्ष के भीतर प्राप्त करनी होगी।
एनसीआर के इन जिलों में नवंबर से लागू होंगे नियम
दिल्ली के अलावा यह प्रणाली 1 नवंबर 2024 से गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और सोनीपत में भी लागू होगी। इन जिलों के पेट्रोल पंपों पर भी ANPR कैमरे लगाए जाएंगे और यह प्रक्रिया अक्टूबर तक पूरी कर ली जाएगी।
दिल्ली में 62 लाख ईओएल वाहन
सीएक्यूएम के आंकड़ों के अनुसार, इस समय दिल्ली में 62 लाख पुराने वाहन हैं, जिनमें 41 लाख दोपहिया वाहन शामिल हैं। वहीं एनसीआर क्षेत्र में यह संख्या 44 लाख के करीब है। योजना के तहत एनसीआर के शेष जिलों में 31 मार्च 2026 तक ANPR सिस्टम लगाने की समयसीमा तय की गई है। इसके बाद 1 अप्रैल 2026 से पूरे एनसीआर में ईओएल वाहनों को ईंधन देना पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।
Read News: स्वामी अनिरुद्धाचार्य के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार