वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव, लखनऊ आउटर पर टूटी खिड़की, यात्री दहशत में

लखनऊ से आनंद विहार जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर शरारती तत्वों के निशाने पर आ गई। शनिवार शाम, जब यह ट्रेन चारबाग स्टेशन से रवाना होकर आलमबाग पश्चिम केबिन के पास पहुंची, तभी चेयरकार कोच C-11 की खिड़की पर पत्थर फेंका गया। इस घटना में सीट संख्या 30, 31 और 32 के सामने का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। अचानक हुए इस पथराव से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

इस मामले की शिकायत यात्री निर्मेष द्वारा आरपीएफ कंट्रोल रूम में की गई, जिसके बाद आरपीएफ ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना ऐसे समय में हुई जब वंदे भारत एक्सप्रेस की सुरक्षा निगरानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जा रही है। प्रयागराज और मेरठ में पहले भी इस ट्रेन पर पथराव की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

शताब्दी एक्सप्रेस में नहीं खुले गेट, बारिश में भीगते रहे यात्री

लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में शनिवार को ऑनबोर्ड स्टाफ की लापरवाही सामने आई। निर्धारित समय पर गेट न खुलने के कारण करीब 600 यात्री प्लेटफॉर्म पर बारिश में भीगते खड़े रहे। इस असुविधा को लेकर यात्री कृष्ण कुमार ने रेलवे प्रशासन से शिकायत की है।

शटल ट्रेन में सीट नहीं, फिर भी आरक्षण जारी

लखनऊ से वाराणसी जाने वाली शटल ट्रेन में एक तकनीकी त्रुटि के चलते सीट संख्या 74 और 75 का आरक्षण हो रहा है, जबकि ट्रेन में ये सीटें मौजूद ही नहीं हैं। यात्री सुनव बासु बिस्वास ने इस समस्या को लेकर उत्तर रेलवे से शिकायत की है। यह गड़बड़ी बीते कई दिनों से चल रही है।

ट्रेनों में किन्नरों की वसूली से यात्री परेशा

लखनऊ-कानपुर रेलखंड पर चल रही ट्रेनों में किन्नरों द्वारा जबरन पैसे मांगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हावड़ा से अमृतसर जा रही पंजाब मेल (गाड़ी संख्या 13005) के स्लीपर कोच में यात्रा कर रहे एक यात्री ने किन्नरों की अभद्रता का वीडियो बनाकर आरपीएफ को सौंपा है। शिकायत में बताया गया है कि रुपये देने से इनकार करने पर यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है।

Read News: लखनऊ में दर्दनाक घटना: व्यापारी ने पत्नी-बेटी संग की आत्महत्या, फ्लैट में मिले शव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here