मुजफ्फरनगर जिले में एक महिला से खुलेआम छेड़छाड़ करना एक 60 वर्षीय व्यक्ति को भारी पड़ गया। महिला ने मौके पर ही उसका पीछा कर जमकर धुनाई कर दी। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह मामला शहर के खालापार क्षेत्र स्थित सिटी सेंटर मार्केट के पास का है। जानकारी के अनुसार, एक महिला और युवती बाजार में खड़ी थीं, तभी पानमंडी गली निवासी रियाज नामक एक वृद्ध व्यक्ति ने महिला के साथ अनुचित हरकत की। महिला ने तुरंत इसका विरोध किया, जिस पर आरोपी वहां से भागने लगा। लेकिन महिला ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया और मौके पर ही उसकी पिटाई कर दी।
इस पूरे घटनाक्रम की पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हुई है। एक कैमरे में आरोपी को महिला के साथ आपत्तिजनक हरकत करते हुए देखा गया, जबकि दूसरे कैमरे में महिला द्वारा उसे सबक सिखाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और आसपास के लगभग 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपी की पहचान कर ली।
पूछताछ में आरोपी ने महिला के साथ की गई हरकत को स्वीकार किया है। उसने यह भी माना कि वह पहले भी ऐसी हरकतें कर चुका है, लेकिन शिकायत न होने के कारण बचता रहा। इस बार वीडियो वायरल होने के कारण वह कानून के शिकंजे में आ गया।
घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है।
Read News: कर्नाटक दौरे पर रणदीप सुरजेवाला, संगठन में बड़े बदलाव की अटकलें तेज