रामपुर तिराहा कांड की सुनवाई टली, कोर्ट ने तय की नई तारीख

मुजफ्फरनगर। रामपुर तिराहा कांड से संबंधित सरकार बनाम राधा मोहन द्विवेदी प्रकरण की सुनवाई सोमवार को नहीं हो सकी। अदालत ने अब इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 4 जुलाई की तारीख तय की है।

गौरतलब है कि 1 अक्टूबर 1994 की रात को दिल्ली में पृथक उत्तराखंड राज्य की मांग को लेकर जा रहे आंदोलनकारियों को रामपुर तिराहे पर रोका गया था। इस दौरान हुई पुलिस फायरिंग में सात आंदोलनकारियों की जान चली गई थी। इसके अतिरिक्त, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और यौन शोषण के गंभीर आरोप भी लगे थे।

हाईकोर्ट के निर्देश पर इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी, जिसने सात मामले दर्ज किए थे। उत्तराखंड संघर्ष समिति के वरिष्ठ अधिवक्ता अनुराग वर्मा ने जानकारी दी कि सोमवार को इस केस में कोई कार्यवाही नहीं हुई, और अगली सुनवाई अब 4 जुलाई को होगी।

Read News: मुजफ्फरनगर: महिला से छेड़छाड़ पर बुजुर्ग की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here