लखनऊ में दोहरा हत्याकांड: दामाद ने सास-ससुर की चाकू मारकर की हत्या

राजधानी लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र स्थित गढ़ी कनौरा इलाके में बुधवार को दोहरे हत्याकांड की सनसनीखेज वारदात सामने आई। घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने अपनी सास और ससुर की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आरोपी का अपनी पत्नी पूनम से काफी समय से विवाद चल रहा था, जिस कारण पूनम मायके में रह रही थी। बुधवार को युवक ससुराल पहुंचा और पत्नी से बातचीत के बहाने विवाद फिर बढ़ गया। इसी दौरान बहस इतनी उग्र हो गई कि उसने पास लाए चाकू से अपनी सास और ससुर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

घटना के बाद मोहल्ले के लोगों ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया और तत्काल पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here