शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता आदित्य ठाकरे ने हॉकी एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर केंद्र सरकार की नीति पर सवाल खड़े किए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, खेल मंत्रालय पाकिस्तान हॉकी टीम को इस टूर्नामेंट में शामिल होने से नहीं रोकने वाला है। इस निर्णय पर आदित्य ठाकरे ने नाराज़गी जताते हुए केंद्र पर निशाना साधा।
राजगीर में होगा टूर्नामेंट का आयोजन
हॉकी एशिया कप 27 अगस्त से 7 सितंबर तक बिहार के राजगीर में आयोजित होना है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि पाकिस्तान की टीम को भारत आने की अनुमति मिलेगी या नहीं। हालांकि, सूत्रों के अनुसार, खेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि वह बहुराष्ट्रीय खेल आयोजनों में किसी भी देश की भागीदारी का विरोध नहीं करता। इससे पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का रास्ता साफ हो गया।
अब भी मंजूरी का इंतज़ार
हालांकि, पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PHF) और पाकिस्तान स्पोर्ट्स बोर्ड (PSB) के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि भारत में होने वाले हॉकी एशिया कप और साल के अंत में होने वाले जूनियर विश्व कप के लिए उन्हें अब तक अपनी सरकार की आधिकारिक मंजूरी नहीं मिली है।
आदित्य ठाकरे ने केंद्र की नीति पर खड़े किए सवाल
आदित्य ठाकरे ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पाकिस्तान की हॉकी टीम को टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए एनओसी देना हैरान करने वाला है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई गई, तो आने वाले समय में बीसीसीआई भी क्रिकेट एशिया कप में पाकिस्तान की टीम को शामिल करने की बात उठा सकता है।
उन्होंने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, “एक ओर हम पाकिस्तान की आतंकी मानसिकता का विरोध करते हैं, वहीं दूसरी ओर हमारी सरकार चाहती है कि हमारे खिलाड़ी उसी पाकिस्तान के साथ देश में हॉकी खेलें और विदेशी धरती पर क्रिकेट मुकाबले करें।”