नसीरपुर में खिलौने की तीन मंजिला फैक्टरी में लगी भीषण आग

द्वारका के पास स्थित नसीरपुर में आज सुबह-सुबह खिलौने बनाने की फैक्टरी में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते हैं ग्राउंड फ्लोर से लेकर चौथी मंजिल तक आग की चपेट में आ गया। सूचना मिलते ही मौके पर एक-एक करके गाड़ियां पहुंचनी शुरू हो गई और तकरीबन 20 गाड़ियां मौके पर भेजी गई। करीब 3 घंटे की करीब मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह रही कि सुबह जिस समय हादसा हुआ, उस समय फैक्टरी में काम नहीं चल रहा था। जिसकी वजह से किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। 

फायर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार 5:45 पर कॉल करके जानकारी दी गई थी की फैक्टरी में आग लग गई है। उसके बाद मौके पर तुरंत गाड़ियों को रवाना किया गया। द्वारका के साथ-साथ जनकपुरी और दूसरे फायर स्टेशन से गाड़ियां भेजी गई। मौके की गंभीरता को देखते हुए डिविजनल ऑफीसर एके जायसवाल, वेदपाल, असिस्टेंट डिवीजन ऑफिसर रवि नाथ और उदयवीर सहित 100 से ज्यादा फायर कर्मियों की टीम आग बुझाने में जुटी रही। वाटर टेंडर और वाटर ब्राउज़र का इस्तेमाल किया गया।

मौके पर मौजूद फायर ऑफिसर ने बताया कि चार मंजिला बिल्डिंग में खिलौने बनाने का काम चलता था। दो पार्ट में यह बिल्डिंग बना हुआ था। दोनों ही बिल्डिंग में खिलौने बनाने का काम एक ही मालिक के द्वारा किया जा रहा था। आग कैसे लगी है इसके बारे में पता नहीं चल पाया है। मौके  पर गाड़ियां आसानी से पहुंच गई, क्योंकि वहां तक पहुंचने में फायर की गाड़ियों को ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। आगे की छानबीन स्थानीय पुलिस कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here