लुधियाना में साइकिल सवार दो प्रवासी मजदूरों को एक तेज रफ्तार गाड़ी ने रौंदा

लुधियाना के जवद्दी नहर पुल के पास सड़क पार कर रहे साइकिल सवार दो प्रवासी मजदूरों को तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी और दोनों को कुचल दिया। हादसे के दौरान प्रवासी मजदूरों की साइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। आरोपी वाहन चालक ने मौके से गाड़ी भगा ली।

लोगों ने गाड़ी का पीछा कर उसे काबू कर लिया और तुरंत इसकी जानकारी थाना दुगरी पुलिस को दी। लोगों ने ड्राइवर की धुनाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक मजदूर की पहचान रामचंद्र के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

दोनों कहां के रहने वाले हैं, पुलिस को अभी इसके बारे में भी कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने जांच के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्जकर उसे काबू कर लिया है और गाड़ी भी कब्जे में ले ली है। 

रामचंद्र और उसका साथी मजदूरी करते थे। रोजाना की तरह दोनों ही साइकिल पर काम पर जाने को निकले। रामचंद्र साइकिल चला रहा था, जबकि उसका साथी पीछे बैठा हुआ था। जब वह दोनों जवद्दी नहर पुल के पास पहुंचे तो सड़क पार करते वक्त फिरोजपुर रोड साइड से आ रही एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें टक्कर मारकर रौंद दिया, इससे दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही रुक गई। सभी लोग जब तक कुछ कर पाते मजदूर सड़क पर गिरे पड़े थे। 
आरोपी वाहन चालक फरार होने लगा। किसी तरह से लोगों ने गाड़ी चालक को काबू कर लिया। अस्पताल ले जाते समय एक घायल की मौत हो गई । रामचंद्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ समय बाद ही उसकी भी मौत हो गई। जांच अधिकारी एएसआई धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी की अभी पहचान नहीं हो पाई है। उससे पूछताछ की जा रही है। रामचंद्र के परिवार वालों का पता लगाया जा रहा है। बाकी साथी मजदूर कौन था, उसकी भी पहचान की कोशिश की जा रही है।

राजपुरा: बस से टकराया कैंटर, चालक की मौत
राजपुरा-अंबाला नेशनल हाईवे पर अचानक ब्रेक लगाने से पीछे आ रहा कैंटर बस से टकरा गया। इससे कैंटर चालक की मौत हो गई, शंभू पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के पास दर्ज रिपोर्ट में गांव मलपुरी उत्तराखंड निवासी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि उसके ताया का बेटा रणजीत सिंह 22 अगस्त की सुबह करीब दो बजे कैंटर पर सवार होकर राजपुरा अंबाला नेशनल हाईवे पर सूर्या वर्ल्ड कॉलेज के नजदीक पहुंचा था कि आगे जा रही बस ने अचानक ब्रेक लगा दी, इसकी वजह से कैंटर के बस से टकराने पर चालक रणजीत सिंह की मौत हो गई।

सड़क हादसे में महिला की मौत
मुक्तसर जिले के गांव सराएनागा में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जानकारी अनुसार सोमवार को गांव सराएनागा निवासी महिला गुरमेल कौर (60) पत्नी कृपाल सिंह गांव में ही सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान वह पुलिस सिक्योरिटी की जालंधर से मलोट ड्यूटी पर जा रही गाड़ी की चपेट में आ गई। जिससे उसे घायल अवस्था में सिविल अस्पताल मुक्तसर लाया गया। मगर वहां पहुंचने तक उसकी मौत हो चुकी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here