पंजाब में आप सरकार साल एक का कार्यकाल पूर्ण,मान ने गिनाई अपनी उपलब्धियां

पंजाब की भगवंत मान सरकार का एक साल पूरा हो गया है। गुरुवार को इस अवसर पर सीएम भगवंत मान ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं। सीएम ने कहा कि हमने वादे नहीं किए, हमने गारंटियां दी और पूरी भी कीं।

मान ने सबसे पहले अपनी सरकार का एक साल पूरा होने पर बधाई दी। उन्होंने पंजाब के लोगों से कहा कि पहली बार उन्होंने किसी तीसरे विकल्प को चुना। मान ने कहा कि उनका लक्ष्य अगली पीढ़ी के भविष्य को खुशहाल बनाना है। पूर्ण बहुमत से जीते हमारे मंत्रियों और विधायकों का राजनीतिक इतिहास नहीं है। सभी आम लोग हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप सरकार अपनी गांरटियां पूरी करने की तरफ अग्रसर है। चुनाव के समय हमने रोजगार की गारंटी दी थी। एक साल में उनकी सरकार ने 26 हजार नौकरियां दी। मुफ्त बिजली की गारंटी को पूरा किया। 87 प्रतिशत परिवारों को 600 यूनिट मुफ्त बिजली दी गई। उनकी सरकार ने कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का वादा भी निभाया। 

मान ने कहा कि अब विकास की गति तेज की जाएगी। बड़ी-बड़ी इंडस्ट्री आ रही हैं और प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा। भ्रष्टाचार के आरोपी मंत्री और अफसरों तक को हमने जेल भेजा। उनकी सरकार ने मूंगी पर एमएसपी दी। गन्ने के 392 करोड़ रुपये दिए। 300 मोहल्ला क्लिनिक चलाए। अब स्कूल ऑफ एमिनेंस शुरू होंगे। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले में इंसाफ दिलाने का वादा भी हमारी सरकार ने निभाया।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here