आप विधायक अमानतुल्लाह खान को पांच दिन की कस्टडी में भेजा गया

दिल्ली वक्फ बोर्ड मामले में एक अदालत ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान को गुरुवार को पांच और दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। ओखला विधायक विधायक को भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की चार दिवसीय हिरासत में पूछताछ के अंत में शहर की अदालत में पेश किया गया।

एसीबी ने आप विधायक की 10 दिन की अतिरिक्त हिरासत की मांग करते हुए एक नया रिमांड आवेदन दिया था। एसीबी ने कहा कि खान अस्वस्थ थे और सीने में दर्द की शिकायत के बाद दो दिन उनके इलाज में बिताए गए।

अमानतुल्लाह पर दिल्ली वक्फ बोर्ड की संपत्ति में गड़बड़ी करने का आरोप है। अब पांच दिन बाद ही उनकी जमानत पर सुनवाई होगी। दिल्ली एसीबी ने भ्रष्टाचार के मामले में अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया गया था। अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हैं। एसीबी दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है।

एसीबी ने शुक्रवार को आप विधायक अमानतुल्लाह खान के घर और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी कर 24 लाख रुपये कैश और दो बिना लाइसेंस वाले हथियार बरामद किए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here