जम्मू: श्रीराम के जयघोष के साथ रामभक्तों को लेकर आस्था ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना

रामलला के दर्शन को आतुर रामभक्तों को लेकर पहली आस्था स्पेशल ट्रेन जम्मू रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई। जम्मू रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से जय श्रीराम के जयघोष के साथ सुबह 11.55 बजे भाजपा महासचिव अशोक कौल, उपाध्यक्ष युद्धवीर सेठी, पूर्व मेयर राजिंदर शर्मा और अन्य भाजपा नेताओं की उपस्थिति में श्रद्धालुओं को अयोध्या के लिए रवाना किया गया। इस दौरान भक्तों पर फूलों की वर्षा की गई।

मंगलवार को अयोध्या रवाना हुए रामभक्तों में गजब का उत्साह देखने को मिला। इस दौरान जय श्रीराम के जयघोष से स्टेशन परिसर राममय हो उठा। 1300 के करीब रामभक्तों को पहली आस्था स्पेशल ट्रेन से अयोध्या जाने का मौका मिला। इसमें बच्चे, बुजुर्ग और नौजवान शामिल थे। सभी के चेहरे पर अयोध्या जाने की खुशी साफ झलक रही थी।

जम्मू-कश्मीर भाजपा के महासचिव (संगठन) अशोक कौल ने कहा कि रामलला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में जम्मू के लोग अयोध्या जा रहे हैं। मंगलवार को पहली ट्रेन रवाना हुई है। आगे भी ट्रेन अयोध्या के लिए चलेंगी। सभी रामभक्तों को शुभकामनाएं हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पहले ही अयोध्या पहुंच गए हैं, जो वहां भक्तों के रहने, खाने व दर्शन की व्यवस्था करेंगे। 

जम्मू के लोगों ने भी अयोध्या में लंगर लगाए हैं। वहीं, पूर्व मेयर राजिंदर शर्मा ने कहा कि एक वह दौर था, जब श्रद्धालुओं पर गोलियां और लाठियां बरसाईं जाती थीं और आज एक यह समय है, जब श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा कर उन्हें भेजा रहा है। आज रामराज्य है। सभी श्रद्धालु जम्मू से पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ जा रहे हैं।

डीटीएम प्रतीक श्रीवास्तव ने कहा कि सभी रामभक्तों को रामलला के सुगम तरीके से दर्शन हो सकें, इसके लिए भारतीय रेलवे ने देश के कोने-कोने से आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई हैं। इस क्रम में जम्मू-कश्मीर से भी तीन आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया गया है। इसमें से मंगलवार को पहली आस्था स्पेशल ट्रेन जम्मू स्टेशन से 11.55 पर अयोध्या के लिए रवाना की गई है। ट्रेन में सभी प्रकार की सुविधाओं का इंतजाम किया गया है। 

सभी यात्रियों को एक बेड रोल दिया जाएगा, जिसमें कंबल, चादर, तकिया, तौलिया आदि होगा। इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए नाश्ता, लंच और डीनर व इवनिंग स्नैक्स का इंतजाम किया गया है। अगली ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी स्टेशन कटड़ा से सात फरवरी को सुबह 4:20 बजे रवाना होगी। इसके बाद 13 तारीख को भी एक आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना है। हालांकि उसकी समय-सारणी अभी तय नहीं है।

ऐसा अवसर मिलेगा कभी सोचा नहीं था

बहुत अच्छा लग रहा है कि सभी भाई-बहनों को एक-साथ जाने का मौका मिल रहा है। कभी सोचा नहीं था कि यह अवसर मिलेगा। हम इतना आनंदित महसूस कर रहे हैं कि लग ही नहीं रहा कि अयोध्या जा रहे हैं। ऐसा लग रहा कि कोई सपना देख रहे हैं। चार साल पहले अयोध्या गई थी, तब रामलला टेंट में थे। उस वक्त हम यही सोच कर आए थे कि दूसरी बार तभी जाएंगे जब रामलला अपने मंदिर में होंगे। – गीता खजूरिया

आंदोलन के बाद अब दर्शन का मिला अवसर

रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या जा रहे हैं। बहुत आनंद आ रहा है। हमलोगों का सौभाग्य है कि पहले राम मंदिर के आंदोलन में शामिल रहे और अब मंदिर बन गया है, तो रामलला के दर्शन करने का अवसर मिल रहा है। – डॉ. दीपक

लंबे समय के बाद देखने को मिला है यह दिन

हर्षोल्लास के साथ अयोध्या जा रहे हैं। लंबे समय के बाद यह दिन देखने को मिला है। न जाने कितनों ने इस मंदिर के लिए शहादत दी है। उनकी बदौलत आज हमें यह दिन देखने को मिला है। – अनुराधा भाऊ

योजना नहीं थी, बुलावा आया तो चल पड़े

प्रभु राम ने हमें बुलाया है। आनंदित महनूस कर रहे हैं। हमारी कोई योजना नहीं थी, लेकिन रामलला का बुलावा आया है, तो जा रहे हैं। – कारसेवक रतन सिंह

अब साक्षात दर्शन का मिल रहा सौभाग्य

अयोध्या जाने की बहुत खुशी है। प्रतिदिन टीवी पर रामलला के दर्शन करती हूं। अब उनके साक्षात दर्शन करने का सौभाग्य मिल रहा है। – वीणा देवी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here