हरदा धमाके के बाद प्रशासन अलर्ट, सीहोर में अवैध पटाखा व्यापारी पर कार्रवाई

जिले के पांचों एसडीएम तन्मय वर्मा,आनंद राजावत, मदन सिंह रघुवंशी, जमील खान तथा  एसडीएम राधेश्याम बघेल द्वारा अपने अनुभागों के अन्तर्गत स्थित पटाखा फैक्टरी एवं पटाखा भंडार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लायसेंस के नियमानुसार इनका संचालन हो रहा है या नहीं यह देखा गया। साथ ही जिन पटाखा फैक्ट्री में नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर सील करने की भी कार्रवाई की गई।     

अधिकारियों द्वारा किया जा रहा निरीक्षण
एसडीएम सीहोर तन्मय वर्मा द्वारा ग्राम शिवपुरी में गुरूनानक फायर वर्क को सील किया गया। भैरूंदा एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी तथा पुलिस निरीक्षक द्वारा भेरूंदा में गैर विधिवत रूप से पाई गई पटाखा सामग्री को सील किया गया। भेरूंदा के ग्राम सुकरवार में विस्फोटक मैगजीन का निरीक्षण किया गया एवं अनियमितता पाए जाने पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। ग्राम चकल्दी में में मारूति एंटरप्राइजेज द्वारा भंडारण संबंधी दस्तावेज मौके पर उपलब्ध न कराने के कारण एसडीएम, एसडीओपी एवं तहसीलदार द्वारा सील कर दिया गया। सभी राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here