शामली: एबीवीपी ने टीकाकरण केंद्रों पर संभाली व्यवस्था

हिमांशु गौतम, शामली।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा देश भर में महामारी के इस कठिन समय में विभिन्न सेवा कार्य किए जा रहे है। शामली अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा टीकाकरण केंद्रो में युवाओं के टीकाकरण हेतु सहायता की जा रही है।
अभाविप जिला टीकाकरण प्रभारी एवं जिला एसएफडी प्रमुख अनुज धानिया ने बताया कि कुछ दिन पूर्व 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों के लिए शुरू हो रहे टीकाकरण केंद्रो पर वालिंटियर्स के रूप में सेवा करने वाले 1170 कार्यकर्ताओं की सूची एबीवीपी प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी गई है। जिसे माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सहर्ष स्वीकार कर लिया गया है।
सेवा के इसी भावना के साथ अभाविप के कार्यकर्ता भी लगातार संकट के इस समय में कोरोनावायरस और समाज के बीच ढाल बनकर खड़े है। एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना महामारी के शुरुआती समय से ही संक्रमितों को ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराना, अस्पताल में भरती कराना, जरूरतमंदो को भोजन, मेडिकल किट वितरण, सेनेटाइजर मास्क आदि सेवा कार्य कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किए जा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here