कैराना: भाजपा से प्रदीप चौधरी और सपा की इकरा हसन के बीच कांटे की टक्कर के आसार

भाजपा हाईकमान ने इस बार लोकसभा 2024 के मद्देनजर कैराना लोकसभा सीट पर प्रदीप चौधरी को दूसरी बार प्रत्याशी घोषित करके अपना राजनीति समीकरण मजबूत किया है। इस बार भी लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रदीप चौधरी और सपा प्रत्याशी इकरा हसन के बीच आमने सामने का मुकाबले के आसार बन गए हैं। बसपा की ओर से प्रत्याशी घोषित न होने से राजनैतिक दलों की निगाहें लगी हैं।

भाजपा के सांसद हुकुम सिंह के निधन के बाद कैराना लोकसभा उपचुनाव 2018 में भाजपा हाईकमान ने उनकी बेटी मृंगाका सिंह को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा था। रालोद-सपा, बसपा और कांग्रेस प्रत्याशी का गठजोड़ होने पर उपचुनाव में हसन परिवार की तबस्सुम हसन ने भाजपा प्रत्याशी मृंगाका सिंह को पराजित कर दिया था।

वर्ष 2019 में भाजपा हाईकमान ने कैराना लोकसभा सीट पर सहारनपुर जिले के नुकड़ और गंगोह विधानसभा से दो बार विधायक रहे प्रदीप चौधरी को प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा था। लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के प्रदीप चौधरी ने गठबंधन की प्रत्याशी तबस्सुम हसन को 92 हजार 160 मतों से पराजित करके विजयी हासिल की थी।

भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी को 5 लाख 66 हजार 961 वोट मिली थी, जबकि हसन परिवार की बहु तबस्सुम हसन को 4 लाख 74 हजार 801 वोट मिले थे। इस बार तबस्सुम हसन की बेटी इकरा हसन को सपा ने प्रत्याशी घोषित किया है।

रालोद और सपा का गठबंधन टूट जाने के बाद कैराना लोकसभा सीट पर भाजपा और रालोद का गठबंधन हो जाने के बाद भाजपा ने प्रदीप चौधरी को कैराना लोकसभा से चुनाव मैदान में उतार दिया है। अब इकरा और प्रदीप चौधरी में मुकाबले के आसार हैं। हालांकि, बसपा प्रत्याशी यदि मजबू उतारा जाता है तो त्रिकोणयीय मुकाबला हो सकता है। अभी बसपा ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।

पार्टी से टिकट के दावेदारों को मनाकर नाराजगी दूर करेंगे: प्रदीप चौधरी
कैराना लोकसभा सीट पर भाजपा से हुुकुम सिंह की बेटी मृंगाका सिंह, भाजपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह के बेटे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान, पूर्व एमएलसी सुरेश कश्यप और रमेश गौड कश्यप टिकट के दावेदार थे लेकिन भाजपा ने सभी को नकारते हुए भाजपा से प्रदीप चौधरी को कैराना से प्रत्याशी बनाया है।

सांसद प्रदीप चौधरी का कहना है कि वह कैराना लोकसभा में पार्टी के टिकट से वंचित प्रत्याशियों से मिलकर उनकी नाराजगी दूर करेंगे। चुनाव में सहयोग मागेंगे।घर जाकर उन्हें मनाकर लाया जाएगा।

कैराना लोकसभा सीट 2019 के आंकडे़ 
कुल मतदाता- 16 लाख 61 हजार 963
पुरूष मतदाता – 8 लाख 95 हजार 684
महिला मतदाता- 7 लाख 66 हजार 185
कैराना लोकसभा सीट वर्ष 2024 के आंकडे़
कुल मतदाता- 17 लाख 18 हजार 317
पुरूष मतदाता- 9 लाख 19 हजार 818
महिला मतदाता- 7 लाख 98 हजार 402
पांच साल में कुल बढे़ मतदाता- 56 हजार 354

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here