काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में हादसा, जर्जर मकान गिरने से दो की मौत, सात घायल

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक बड़ा हादसा हो गया. मंगलवार को निर्माणधीन काशी धाम में दो मंजिला इमारत गिर गया. इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबिक कई घायल बताए जा रहे हैं.  सभी घायलों को शिवप्रसाद गुप्त मंडली चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन पहुंच गए हैं. वहीं  एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मलबा हटाने में जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक, विश्वनाथ कॉरिडोर में काम करने वाले ये मजदूर जर्जर मकान में अस्थायी तरीके से रहते थे. मंगलवार तड़के मकान अचानक भरभरा कर गया, जिसके मलबे में सभी मजदूर दब गए.

अधिकारियों ने बताया कि कॉरिडोर के निर्माण में पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले मजदूर काम कर रहे थे, यह सभी पास के एक भवन में रह रहे थे, सुबह जर्जर भवन भर-भराकर गिर गया, अभी दो लोगों की मौत हुई है.

बता दें कि ठाणे के उल्हासनगर में शुक्रवार देर रात एक छह मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल के स्लैब के गिरने से दो परिवारों की तीन महिलाओं समेत कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. शहर के नेहरू चौक इलाके में 26 साल पुरानी साईं शक्ति बिल्डिंग में 29 फ्लैट हैं और यह एक पखवाड़े से भी कम समय में इस तरह की दूसरी घटना है.

रात करीब 9 बजे स्थानीय लोगों ने कहा कि अचानक कुछ गड़गड़ाहट की आवाजें, कंपन और फिर इमारत के रहने वाले कमरे से बड़े पैमाने पर स्लैब अचानक नीचे गिर गए. उल्हासनगर फायर ब्रिगेड, ठाणे फायर ब्रिगेड और ठाणे आपदा बचाव बल, पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ितों के शवों को आज तड़के मलबे से बरामद किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here