PG Price: रसोई गैस की कीमत में बड़ी कटौती, 123 रुपए सस्ता हुआ सिलेंडर, जानिए आज से लागू हुए दाम

भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जून महीने के लिए घरेलू गैस की कीमतें (LPG Gas Cylinder Price Today) जारी कर दी है. 14.2 किलोग्राम बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत (LPG Gas Cylinder Price in Delhi) में बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 123 रुपए की कटौती हुई है. बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियों रसोई गैस सिलेंडर की नई कीमत जारी करती है.

तेल कंपनियों ने जून महीने के लिए 14.2 किलोग्राम बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई कटौती नहीं की है. यानी यह अपनी पुरानी कीमत 809 रुपए में ही उपलब्ध होगी. यह रेट दिल्ली के लिए है. वहीं, दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत घटकर 1473.5 रुपए हो गई है. बता दें कि तेल कंपनियों ने अप्रैल महीने में 14.2 किग्रा रसोई गैस की कीमतों में 10 रुपए की कटौती की थी. मई में इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था.

बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा गैस सिलेंडर के दाम

तेल कंपनियों ने 14.2 किग्रा रसोई गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव नहीं किया है. दिल्ली में 809 रुपए, कोलकाता में 835 रुपए, मुंबई में 809 रुपए और चेन्नई में 825 रुपए है.

19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर का नया दाम

सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 122 रुपए की कटौती हुई है. इसके बाद दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1473.5 रुपए हो गया.

कोलकाता में इस सिलेंडर का दाम 123 रुपए घटकर 1544.5 रुपए, मुंबई में 122.5 रुपए कम होकर 1422.5 रुपए और चेन्नई में 122.5 रुपए गिरकर 1603 रुपए हो गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here