एक्टर Aniruddh Dave ने 22 दिन ICU में रहने के बाद जीती जिंदगी की जंग, भावुक हो फैंस के लिए कही ये बात, जानें

मुंबई। एक्टर अनिरुद्ध दवे (Aniruddh Dave) के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अनिरूद्ध ने कोरोना को मात देते हुए जिंगदी की जंग जीत ली है। एक्टर ने इस बात की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। अनिरूद्ध ने इंस्टाग्राम पर अपनी और अपने बेटे की प्यारी सी तस्वीर शेयर कर इस बात की जानाकरी दी है।

बता दें, अनिरूद्ध का 23 अप्रैल को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ती ही चली गई और उन्हें भोपाल में एक अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा, जिसके बाद उनकी तबियत में कोई सुधार नहीं आया और फिर उन्हें आईसीयू में एडमिट करना पड़ा था। जिसके बाद उनकी पत्नी ने शुभी आहुजा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर लोगों से उनकी सलामती के लिए प्रार्थना करने की अपील की थी। अब अनिरूद्ध की तस्वीर देखकर लग रहा है कि उनके लिए की गईं दुआएं रंग लाईं और वो अपने बेटे को फिर से गोद में ले पा रहे हैं।

अनिरूद्ध ने भी पोस्ट शेयर ने (Aniruddh Dave Post On His Health) करते हुए सभी का शुक्रिया कहा है। अपने पोस्ट में अनिरूद्ध लिखते हैं- ‘शुक्रिया! सिर्फ़ छोटा सा शब्द लग रहा है। मैं पिछले 22 दिन से अस्पताल के बिस्तर पर,आप सबका प्यार, दुलार दुआ, अरदास आशीर्वाद प्रार्थना को महसूस कर पा रहा हूं। लगातार ऑक्सिजन सपॉर्ट पर हूं। लेकिन जो हिम्मत मिली है मुझे आप सबसे, अरे बड़ी उधारी करदी यार। 14 दिन बाद ICU के बाहर अभी थोड़ा बेहतर हूं। 85 फीसदी लंग इंफेक्शन हुआ है वक़्त लगेगा। कोई जल्दी नहीं है। बस अब खुद की सांस लेनी है मुझे। जल्दी मुलाकात होगी। इमोशनल होने से मेरा सैचुरेशन डाउन जाता है। देखा मॉनिटर में। यह भी गुजर जाएगा। 22वां दिन। प्लीज पूरे यूनिवर्स के लिए प्रार्थना करते रहिए। जय परम शक्ति। बहुत-बहुत प्यार।आपको बता दें कि बीते कुछ समय से अनिरुद्ध भोपाल में अपनी एक वेब सीरीज को लेकर शूटिंग कर रहे थे, और इसी दौरान वो कोरोना संक्रमित पाए गए, उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद ज्यादा तबितय ज्यादा बिगड़ने लगी तो उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। अनिरुद्ध दवे की हालत बिगड़ने की खबर मिलते ही उनकी वाइफ शुभी आहूजा तुरंत भोपाल के लिए निकल गई थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here