टीकाकरण करने गई एएनएम को लाठी-डंडे से लैस ग्रामीणों ने बनाया बंधक, जमकर किया हंगामा

पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा के सुदूरवर्ती पोपकादा गांव में गुरुवार को कोरोन का टीका देने गई एएनएम सुनीता लोवा और उनके पति लक्ष्मण सिंह मुंडारी को ग्रामीणों ने तीन घंटे तक बंधक बना लिया। लोगों ने उनके साथ दुर्व्यवहार करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी।

एएनएम सुनीता लोवा ने गोइलकेरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधीर प्रकाश और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नरेश बास्के को घटना की सूचना दी। सुनीता ने बताया कि शिशु टीकाकरण के लिए वह अपनी स्कूटी से पति के साथ खजुरिया गांव गई थी। वापस लौटने के क्रम में पोपकादा गांव में सड़क जाम कर ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया। वे सभी लाठी-डंडे से लैस होकर प्रदर्शन कर रहे थे। एएनएम ने बताया कि गांव के 80 वर्षीय लादुरा लागुरी की सुबह मौत हो गई थी।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि व्यक्ति की मौत कोविड-19 का वैक्सीन लेने के कारण हुई है। इसलिए गांव के लोग वैक्सीन नहीं ले रहे। जबकि लादुरा लागुरी को मार्च में ही वैक्सीन दी गई थी। ग्रामीणों ने मृतक को मुआवजा दिलाने की शर्त पर एएनएम और उनके पति को छोड़ा। मामले की शिकायत करते हुए एएनएम ने अन्यत्र पदस्थापित करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here