तमिल फिल्मों का कलाकार दिल्ली में चुराता था लैपटॉप, तीन सहयोगियों के साथ गिरफ्तार

तमिल फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम कर चुका एक युवक दिल्ली में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था। द्वारका जिला पुलिस ने युवक को उसके तीन अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। चारों ठक-ठक गैंग के सदस्य हैं। सभी तमिलनाडु से दिल्ली आकर कार के शीशे को तोड़कर लैपटॉप व कीमती चीजों की चोरी करते थे और फिर उसे तमिलनाडु ले जाकर बेच देते थे।

पुलिस इनके कब्जे से बैग सहित चार लैपटॉप बरामद किए हैं। आरोपी की पहचान धीनाथायालोन, जबकि अन्य आरोपियों की पहचान राजू, करूपा स्वामी व मुर्ति के रूप में हुई है। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने बिंदापुर, राजौरी गार्डन, रानी बाग और डिफेंस कालोनी के चार मामले सुलझाने का दावा किया है।

द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त एम. हर्षवर्धन ने बताया कि जिले में कारों के शीशे तोड़कर लैपटॉप चोरी की घटनाएं बढ़ रही थीं, जिसको देखते हुए जिले के जेल बेल सेल को बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। निरीक्षक रघुबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने जिले में हुईं इस तरह की वारदातों के घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।

जांच में पता चला कि वारदातों को दक्षिण भारत के ठक-ठक गैंग के बदमाश अंजाम दे रहे हैं। बदमाशों के भागने की दिशा में लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि सभी शकूरपुर इलाके में रहते हैं। पुलिस ने शकरपुर में छापा मारकर बदमाशों को दबोच लिया।

चारों मूलत: तमिलनाडु के रहने वाले हैं। बदमाशों ने बताया कि दिल्ली से सामान चुराने के बाद उसे तमिलनाडु में मौजूद अपने परिचितों को बेचते थे। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि बदमाशों ने दिल्ली में किन जगहों पर वारदात को अंजाम दे चुके हैं। इनसे लैपटॉप खरीदने वालों की पहचान करने का भी प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here