आईपीएल अवैध स्ट्रीमिंग केस में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को समन

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. लेकिन इस बार वो चर्चा में बढ़ती मुश्किलों के चलते हैं. अवैध IPL मैच स्ट्रीमिंग मामले एक्टर संजय दत्त के बाद अब तमन्ना भाटिया नाम भी शामिल हुआ है. तमन्ना को महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा है. एक्ट्रेस को महाराष्ट्र साइबर ब्रांच ने 29 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. जहां उनसे इस मामले को लेकर सवाल किए जाएंगे. इस मामले में तमन्ना की परेशानियां बढ़ती हुई नजर आ रही हैं.

मिली जानकारी के अनुसार तमन्ना से फेयरप्ले ऐप पर IPL 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग से जुड़े मामले में पूछताछ होगी, जिससे वायाकॉम को करोड़ों रुपये का नुकसान का सामना करना पड़ा था. माना जा रहा है कि उन्हें गवाह के तौर पर बुलाया जा रहा है. पूछताछ के दौरान एक्ट्रेस से पूछा जाएगा कि फेयरप्ले के लिए उन्हें किसने कॉन्टेक्ट किया था और इसके लिए उन्हें कितना पैसा दिया गया था. बता दें, तमन्ना भाटिया ने फेयरप्ले का प्रमोशन किया था.

एएनआई ने अपने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी सभी के साथ शेयर की है. हालांकि इस मामले में सिर्फ तमन्ना का ही नाम शामिल नहीं है, बल्कि उनसे पहले संजय दत्त को भी समन भेजा गया था. जिस पर संजय दत्त का कहना था कि वह फिलहाल मुंबई में मौजूद नहीं हैं, जिसके चलते वह दी गई तारीख पर पेश नहीं हो पाएंगे. संजय दत्त ने अपने बयान को दर्ज करवाने के लिए दूसरी तारीख और वक्त की मांग की है.

एक रिपोर्ट की मानें तो वायकॉम ने महाराष्ट्र साइबर सेल में एक्ट्रेस के खिलाफ ये शिकायत दर्ज करवाई है. इतना ही नहीं तमन्ना और संजय दत्त से पहले इस मामले में रैपर बादशाह का बयान भी दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि फेयरप्ले के चलते वायकॉम को 100 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here