यमुना एक्सप्रेसवे पर खड़े हुए ट्रैवलर बस में अफ्रीकी वाहन ने मारी टक्कर

यमुना एक्सप्रेस वे पर जीरो पॉइंट से पांच किलोमीटर पर खड़े हुए ट्रैवलर वाहन में रविवार सुबह पीछे से एक कार टकरा गई। हादसे में ट्रैवलर वाहन से उतरकर एक्सप्रेस वे पर टहल रहे दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, कार सवार अफ्रीकी मूल के रिपब्लिक कांगो निवासी महिला लूसी समेत तीन लोग घायल हो गए। हादसे में ट्रैवलर वाहन सवार एक महिला व अन्य लोग भी चोटिल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को क्षतिग्रस्त वाहन से बमुश्किल बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया है और मामले की जांच कर रही है।

एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे और ईकोटेक-1 थाना प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि पश्चिम बंगाल निवासी कुछ यात्री दिल्ली घूमने के लिए आए थे। दिल्ली से उन्होंने आगरा घूमने के लिए एक ट्रैवलर वाहन बुक कराया था। रविवार सुबह पश्चिम बंगाल निवासी यात्री आगरा के लिए निकले थे, लेकिन यमुना एक्सप्रेस वे पर जीरो पॉइंट से 5 किलोमीटर पर उनका वाहन खराब होकर खड़ा हो गया। 

इसी दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार कार वाहन से टकरा गई। इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं ट्रैवलर वाहन से उतर कर यमुना एक्सप्रेस वे पर खड़े पश्चिम बंगाल निवासी दो यात्री स्वप्न भट्टाचार्य और साहिब मंडल की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैवलर वाहन सवार सात अन्य लोग भी चोटिल हुए, लेकिन इनमें एक महिला गंभीर रूप से घायल बताई गई है। 

इसके अलावा कार में अफ्रीकी मूल के रिपब्लिक कांगो निवासी महिला लूसी और उसके दो साथी सवार थे। हादसे में कार सवार गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें छतरी केस वाहन को काटकर बमुश्किल बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद यमुना एक्सप्रेस वे पर यातायात कुछ देर के लिए बाधित हुआ। लेकिन बाद में पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे खड़ा करा कर यातायात सुचारू कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here