देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के करीब 16 हजार केस दर्ज, 561 की मौत

देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Covid 19) के नए मामलों में आज गिरावट देखने को मिली है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15 हजार 906 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कल 561 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद अबतक मरने वाले लोगों की संख्या 4 लाख 54 हजार 269 हो गई है. जानिए देश में कोरोना वायरस की ताजा स्थिति क्या है.

उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम हुई

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में इस वक़्त सक्रिय मामलों की कुल संख्या एक लाख 72 हजार 594 है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख 74 हजार 594 रह गई है. देश में अबतक कोरोना से तीन करोड़ 35 लाख 48 हजार 605 लोग ठीक हो चुके हैं.

वैक्सीन का आंकड़ा 102 करोड़ के पार

केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कल कोरोना की 77 लाख 40 हजार 676 डोज दी गईं. जिसके बाद देश में अबतक 102 करोड़ 10 लाख 43 हजार 258 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here