फिरोजपुर घटना के 24 घंटे बाद राहुल का मुंह खुला – सीमाओं पर भी तो हो रही है चूक

पंजाब दौरे पर आए प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में हुई चूक का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले पर गृह मंत्रालय ने जांच के लिए एक कमिटी का गठन किया है। तीन सदस्यों वाली इस कमिटी का नेतृत्व कैबिनेट सचिवालय सचिव (सुरक्षा) सुधीर कुमार सक्सेना करेंगे। इसके अलावा कमिटी में आईबी के संयुक्त निदेशक बलबीर सिंह और एसपीजी आईजी एस सुरेश शामिल हैं।
 

वहीं इस मामले पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने आज एक ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘हमारी सीमाओं पर जो हो रहा वह भी राष्ट्रीय सुरक्षा की एक बड़ी चूक है, क्या पीएम कभी इस बारे में बात करेंगे?’ 

बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी ने साल के अंतिम दिन एक ट्वीट कर चीन के अरुणाचल प्रदेश में 15 जगहों के नए नाम रखने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। राहुल ने एक अखबार में छपी एक रिपोर्ट को साझा करते हुए  लिखा था कि अभी कुछ दिनों पहले हम 1971 में भारत की गौरवपूर्ण जीत को याद कर रहे थे। देश की सुरक्षा और विजय के लिए सूझ-बूझ व मजबूत फैसलों की जरूरत होती है। खोखले जुमलों से जीत नहीं मिलती।

वहीं इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से बातचीत की है। सोनिया गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी बातचीत में चन्नी से पूरे मामले की जानकारी ली और कहा कि प्रधानमंत्री के सुरक्षा के मामले पर कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा चन्नी ने सोनिया गांधी को आश्वासन दिया कि उन्होंने इस मामले की जांच के लिए कमेटी बना दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here