उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं में दो युवको की दु:खद मृत्यु,कई घायल

उत्तराखंड के उत्तरकाशी और विकासनगर में हुए दो हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है। हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं। 

एक की मौत, चार लोग घायल हो गए
पहला हादसा उत्तरकाशी के बनचोरा में हुआ है। जहां गुरुवार रात बणगांव जा रही यूटिलिटी (संख्या- यूके 010 टीए 0749) हैजो हटनाली के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में एक युवक मगराज रावत पुत्र बच्चन रावत (32 वर्ष) निवासी बणगांव की मौत हो गई है।

वहीं चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों को बनचोरा पुलिस व स्थानीय ग्रमीणों के द्वारा 108 के माध्यम से सीएचसी चिन्यालीसौड़ भेजा गया है। हादसे में यतेंद्र सिंह पुत्र बलदेव सिंह (40 वर्ष), अनिल रावत पुत्र नैन रावत (38 वर्ष), धनवीर राणा पुत्र सूरत राणा (35 वर्ष) और महावीर राणा पुत्र जगर राणा (30 वर्ष) सभी निवासी बणगांव घायल हुए हैं।

एक युवक की मौत और एक कार सवार घायल

वहीं दूसरे हादसे में सहसपुर में एक कार पुल से नीचे गिर गई। हादसे में एक युवक की मौत हुई और एक कार सवार घायल हुआ है। जानकारी के मुताबिक बीती रात सहसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढाकी पुल से नीचे कार गिर गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया।

एक मौत, एक घायल
मृतक की पहचान ध्रुव वर्मा (25) निवासी धमावाला देहरादून के रूप में हुई है। हादसे की खबर मिलते ही सहसपुर थाना पुलिस ने 108 की मदद से घायलों को सहसपुर अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने ध्रुव को मृत घोषित कर दिया, जबकि हादसे में घायल दूसरे युवक अभिषेक कोटी (30) निवासी चुक्खू मोहल्ला देहरादून को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

थानाध्यक्ष विनोद राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कार की रफ्तार तेज थी। कार विकासनगर से देहरादून की ओर जा रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here