मुंबई में फिर आफत की बारिश, लोकल सेवाएं प्रभावित- कई इलाकों में सड़कें जलमग्न, आज बंद रहेंगे सभी दफ्तर

मुंबई में लगातार जारी बारिश के मद्देनजर बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) ने सभी सरकारी और निजी प्रतिष्ठानों के लिए बुधवार को छुट्टी घोषित कर दी है। शहर में भारी बारिश और इसकी वजह से जलजमाव की समस्या के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।

बीएमसी कमिश्नर ने जनता से अपील की है कि जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें। हालांकि आज के लिए अवकाश की घोषणा से आपात सेवाओं को बाहर रखा गया है। मुंबई में तेज बारिश की वजह से जनजीवन फिर से प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग ने बुधवार को भी लगातार तेज बारिश का अनुमान जताया है। बारिश से बिगड़ते हालात को देखते हुए लोकल ट्रेन तथा बस सेवाएं रोक दी गईं हैं। गोरेगांव, किंग सर्किल एरिया, ग्रांट रोड से चरनी रोड, लोअर परेल से प्रभादेवी, दादर से माटुंगा, माटुंगा से महिम तक की सड़कें बारिश के पानी से प्रभावित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here