टाइम पत्रिका की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में पीएम मोदी का नाम

अमेरिका की पत्रिका टाइम ने दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी कर दी है।  इस लिस्ट में दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जगह दी है। पीएम मोदी को अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ शामिल किया गया है। इस लिस्ट में शामिल भारतीय लोगों में बॉलीवुड एक्‍टर आयुष्‍मान खुराना , गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, एचआईवी पर रिसर्च करने वाले रविंदर गुप्‍ता और शाहीन बाग धरने में शामिल बिल्किस का नाम भी है। आयुष्मान इस लिस्ट में शामिल होने वाले एक मात्र बॉलीवुड स्टार है।  इस लिस्ट में शामिल होने के बाद एक्टर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। टाइम ने दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की लिस्ट जारी कर दी है और मैं इस ग्रुप में शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। 



प्रधानमंत्री मोदी के अलावा इस लिस्‍ट में शी जिनपिंग, ताइवान की राष्‍ट्रपति त्‍साई इंग वेन, डोनाल्‍ड ट्रंप, कमला हैरिस, जो बाइडन, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल समेत दुनियाभर के कई नेता शामिल हैं। टाइम मैगजीन ने पीएम मोदी के बारे में लिखा, लोकतंत्र के लिए सबसे जरूरी स्‍वतंत्र चुनाव नहीं है। इसमें केवल यह पता चलता है कि किसे सबसे अधिक वोट मिला है। इससे ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण उन लोगों का अधिकार है जिन्‍होंने विजेता के लिए वोट नहीं दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here