आगरा: 70 प्रत्याशियों ने सार्वजनिक किया खर्च का ब्योरा

चुनाव प्रचार में हुए खर्च का प्रत्याशियों के मिले वोट से हिसाब लगाया जाए तो आगरा जिले में सबसे महंगा वोट उत्तर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद बंसल को पड़ा है। वह चुनाव हार गए। उन्होंने कुल 7.99 लाख रुपये चुनाव में खर्च किए। 5933 वोट मिले हैं। प्रति वोट 134 रुपये खर्च आया है। 

इसी तरह खेरागढ़ से रालोद के रोतान सिंह का प्रति वोट खर्च 41.32 रुपये है। ग्रामीण से बेबीरानी मौर्य के 27 रुपये खर्च हुए हैं। सबसे कम खर्च 2 रुपये वोट उत्तर सीट से पुरुषोत्तम खंडेलवाल के हुए हैं। इन्होंने 3.61 लाख रुपये चुनाव में खर्च किया। जिसके सापेक्ष 1.53 लाख से अधिक वोट प्राप्त हुए हैं।

40 लाख रुपये निर्धारित की गई थी खर्च सीमा

निर्वाचन आयोग ने चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये खर्च करने की सीमा निर्धारित की थी। ये खर्च प्रचार सामग्री, वाहन, रैली, मेज-कुर्सी से लेकर समर्थकों के चाय-नाश्ते पर करना था। जिसका ब्योरा आयोग को भेजा जाता है। इसके अलावा वोट के बदले नोट बांटना, गिफ्ट व अन्य प्रलोभन अवैध खर्च की श्रेणी में आते हैं। जो चुनाव में प्रतिबंधित हैं। 

70 प्रत्याशियों ने सार्वजनिक किया खर्च का ब्योरा

आयोग द्वारा निर्धारित 40 लाख रुपये की खर्च सीमा से अधिक खर्च करने पर प्रत्याशी चुनाव से अयोग्य हो सकता है। इस बार जिले की नौ विधानसभा सीटों पर 107 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हुआ था। जिनमें 70 प्रत्याशियों ने खर्च का ब्योरा सार्वजनिक  किया है। 37 निर्दलीय उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने अब तक आयोग को चुनाव खर्च ही नहीं बताया है। इनके लिए छह अप्रैल को व्यय रजिस्टर जमा कराने का अंतिम मौका होगा। 

निर्वाचन व्यय प्रभारी कार्यालय के मुताबिक जिले में सबसे ज्यादा 38 लाख रुपये पूर्व राज्यपाल एवं ग्रामीण सीट से भाजपा प्रत्याशी बेबीरानी मौर्य ने चुनाव में खर्च किए हैं। बेबीरानी पहली बार विधायक बनी हैं। उन्हें 1,37310 वोट मिले हैं। उनका प्रति वोट पर 27.67 रुपये खर्च आया है। खेरागढ़ से रालोद के रोतान सिंह ने 5.84 लाख रुपये चुनाव में खर्च किए हैं। उन्हें 14133 वोट मिले। इस तरह प्रति वोट 41.32 रुपये पड़ा है।

बाह से सपा प्रत्याशी को एक वोट 23 रुपये का पड़ा 

बाह से सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा को एक वोट 23 रुपये का पड़ा है। उन्होंने 12.63 लाख रुपये खर्च किए। 54125 वोट मिले। खेरागढ़ से बसपा प्रत्याशी गंगाधर कुशवाह को एक वोट 19.11 रुपये का पड़ा है। गंगाधर ने चुनाव में 5.54 लाख रुपये खर्च किए। इन्हें 28988 वोट मिले। जबकि यहां से जीतने वाले भाजपा विधायक भगवान सिंह कुशवाह को 14.38 रुपये प्रति वोट और टक्कर देने वाले कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार को 7.63 रुपये प्रति वोट खर्च हुआ है। 

किसके वोट पर कितना हुआ खर्च

विधानसभा क्षेत्रप्रत्याशी पार्टी खर्चवोट खर्च/प्रति वोट
उत्तरविनोद बंसलकांग्रेस7.99 लाख 5933 134 रुपये
खेरागढ़ रोतान सिंह  रालोद 5.84 लाख1413341.32
ग्रामीणबेबीरानी मौर्यभाजपा38 लाख  13731027.67 रुपये
बाहमधुसूदन शर्मासपा12.63 लाख  5412523 रुपये
फतेहाबादशैलेंद्र सिंहबसपा 9.30 लाख4095822 रुपये
खेरागढ़गंगाधर कुशवाह बसपा5.54 लाख 2898819.11 रुपये
फतेहाबादछोटेलाल वर्मा  भाजपा16.80 लाख10881115.43 रुपये
खेरागढ़भगवान सिंह कुशवाह भाजपा 13.89 लाख96574 14.38 रुपये
फतेहाबादरूपाली दीक्षितसपा 7.94 लाख55576 14.28 रुपये
एत्मादपुर प्रबल प्रताप सिंहबसपा11.05 लाख98679 11 रुपये
फतेहपुरसीकरीमुकेश राजपूतबसपा 5.91 लाख 59641 9.90 रुपये
फतेहपुरसीकरीचौधरी बाबूलाल  भाजपा 9.51 लाख112095 8.40 रुपये
खेरागढ़ रामनाथ सिकरवारकांग्रेस4.61 लाख600777.63 रुपये
फतेहपुरसीकरीब्रजेश चाहररालोद3.48 लाख64826  5.36 रुपये
दक्षिण योगेंद्र उपाध्यायभाजपा5.82 लाख109262 5.34 रुपये
उत्तरपुरुषोत्तम खंडेलवालभाजपा 3.61 लाख 153817 2.34 रुपये

छह अप्रैल को होगी बैठक

कोषागार के मुख्य कोषाधिकारी बृज बिहारी कुशवाह ने बताया कि निर्वाचन व्यय प्रस्तुत करने के लिए अंतिम बैठक 6 अप्रैल को होगी। 37 प्रत्याशियों ने ब्योरा नहीं दिया है। इन्होंने ब्योरा नहीं दिया तो आयोग भविष्य में तीन साल के लिए अयोग्य घोषित कर सकता है। बाकी 70 प्रत्याशियों ने व्यय रजिस्टर जमा किए हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here