रेनो इंडिया ने देश में ऑल-न्यू Kwid MY22 लॉन्च की

Renault India (रेनो इंडिया) ने सोमवार को देश में ऑल-न्यू Kwid MY22 लॉन्च की, जिसकी शुरुआती कीमत 4.49 लाख रुपये है। Renault Kwid MY22 को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ 0.8-लीटर और 1.0-लीटर SCe पावरट्रेन दोनों ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। मॉडल में नए एडवांस्ड फीचर्स के साथ अपडेटेड इंटीरियर मिलते हैं। जबकि एक्सटीरियर लुक में क्लाइंबर रेंज में सफेद एक्सेंट्स के साथ आता है। 

Renault Kwid MY22

इंजन और माइलेज
देश में पहली बार 2015 में लॉन्च हुई Renault Kwid की अब तक 4,00,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। नई Kwid MY22 रेंज 0.8-लीटर और 1.0-लीटर MT पावरट्रेन दोनों इंजन ऑप्शन के साथ RXL (O) वैरिएंट की शुरुआत की गई है। इस मॉडल लाइन में सिल्वर स्ट्रीक एलईडी डीआरएल मिलते हैं जो कार को एक प्रीमियम अपील देते हैं। ARAI टेस्टिंग सर्टिफिकेशन के अनुसार Renault Kwid 0.8-लीटर वैरिएंट 22.25 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। 

Renault Kwid MY22

अपनी श्रेणी में पहली बार मिले ये फीचर्स
कार के इंटीरियर की बात करें तो, नए मॉडल में अपनी श्रेणी में पहली बार एंड्रॉइड ऑटो, एपल कारप्ले, वीडियो प्लेबैक और वॉयस रिकग्निशन फीचर्स के साथ 8.0-इंच का टचस्क्रीन मीडियाएनएवी इवोल्यूशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें अपनी श्रेणी में पहली बार दिशा-निर्देशों के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसा फीचर दिया गया है। साथ ही इसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम भी दिए गए हैं। 

Renault Kwid MY22 Car Airbags

सेफ्टी फीचर्स
नया मॉडल भारतीय बाजार के लिए सभी मौजूदा सुरक्षा जरूरतों का पालन करता है। इसमें कई एक्टिव और निष्क्रिय सुरक्षा फीचर्स जैसे डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस और ईबीडी, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ओवरस्पीड अलर्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर और ड्राइवर साइड पायरो और लोड लिमिटर के साथ प्री-टेंशनर के साथ आता है।  यह सभी वैरिएंट्स में स्टैंडर्ड मिलते हैं। 

Renault Kwid MY22

कलर ऑप्शन
Renault Kwid MY22 क्लाइंबर रेंज पर कलर ऑप्शन में मेटल मस्टर्ड और ड्यूल टोन में आइस कूल व्हाइट के साथ ब्लैक रूफ। इसमें नए डुअल टोन फ्लेक्स व्हील्स शामिल हैं। सिंगल टोन में, रंग विकल्पों में मूनलाइट सिल्वर और जांस्कर ब्लू जैसे रंग शामिल हैं। 

Renault Kwid MY22

रखरखाव का खर्च 35 पैसे प्रति किमी 
कंपनी का दावा है कि मॉडल लाइन के रखरखाव की लागत 35 पैसे प्रति किमी जितनी कम है। इसके अतिरिक्त, रेनो दो साल या 50,000 किमी, जो भी पहले हो, के साथ पांच साल तक के एक्सटेंशन ऑप्शन और रखरखाव की जरूरतों के लिए एक आसान देखभाल पैकेज के साथ एक कॉम्प्रीहेंसिव निर्माता वारंटी देती है। वारंटी योजना 24X7 रोड साइड असिस्टेंस (RSA) के साथ बिना किसी अतिरिक्त कीमत के आती है। 

Renault Kwid MY22

बड़ा हो रहा नेटवर्क
कार निर्माता पिछले दो वर्षों में 150 से ज्यादा फेसिलिटी को जोड़कर देश में अपने नेटवर्क की पहुंच का विस्तार कर रहा है। इस समय ब्रांड की 530 बिक्री और 530 से ज्यादा सर्विस टचप्वाइंट की मौजूदगी है। जिसमें देश भर में इसके 250 से ज्यादा वर्कशॉप ऑन व्हील्स (WOW) और WOWLite लोकेशंस शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here