देश की माता-बहनें सिर कटवा देंगी, लेकिन मंगलसूत्र नहीं देंगी: पीएम मोदी

आगरा और फतेहपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा एक बजे शुरू होगी। उससे पहले ही लोगों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है।

घर-घर जाना…मेरी ओर से राधे-राधे कह देना
कितनी भी गर्मी क्यों न हो, कितनी भी शादियां क्यों ने हो, जब मैं दिन रात मेहनत करता हूं, तो देशवासियों से इतना तो मांग सकता हूं कि वोट जरूर दें। घर-घर जाना और कहना कि मोदी जी आए थे, राधे-राधे बोला है।

ये है कांग्रेस की सच्चाई 
कांग्रेस ने युवाओं की क्षमताओं को बर्बाद किया है। हमारे पड़ोस राजस्थान में, वहां कांग्रेस की सरकार है। कांग्रेस के मुख्यमंत्री के करीबी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। वो कह रहे हैं कि राजस्थान में जो पेपर लीक हुआ, उसमें कांग्रेस की गहलौत सरकार खुद शामिल थी। पीएम मोदी ने कहा कि बताओ इससे बड़ा धोखा क्या हो सकता है। राजस्थान में कांग्रेस का पेपर लीक हो गया है। ये ही कांग्रेस की सच्चाई है। 

तीन करोड़ दीदी को लखपति बनाया जाएगा
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में चार करोड़ पक्के घर बनाए हैं। इनमें से तीन करोड़ घर माताओं-बहनों को मिले हैं। बहनों के जनधन खाते खुलवाए, जिससे योजना का सीधा पैसा उनके खाते में जाए। अब मोदी का वादा है कि तीन करोड़ दीदी को लखपति बनाया जाएगा। मुझे मेरे देश के युवाओं पर नाज है। आज देश में नए-नए अवसर मिल रहे। युवाओं की हर आकांक्षाओं का ध्यान हमरी सरकार रख रही है। 

कांग्रेस सरकार में गरीब होता चला गया किसान 
भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीब और गरीब होता चला गया। किसान मजबूर होता चला गया। उन्होंने कहा कि मैं धन्यवाद देना चाहता हूं, पीएम मोदी को, जिन्होंने किसानों के दर्द को समझा।

लोगों में दिख रहा गजब का उत्साह
कोठी मीना बाजार की रैली को लेकर लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है। मोदी के मुखौटे, मोदी परिवार की टी शर्ट में समर्थक रैली स्थल पर पहुंच रहे हैं। 

अनोखे अंदाज में दिखीं महिलाएं
पीएम मोदी की जनसभा में आईं महिलाओं का अनोखा अंदाज नजर आया। सिर पर पगड़ी और हाथों तख्ती लिए हुए हैं कि अबकी बार 400 पार और मैं हूं मोदी परिवार…

सीएम योगी पहुंचे मंच पर
पीएम मोदी एक बजे सभा स्थल पहुंचेंगे। उससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ मंच पर पहुंच चुके हैं। वहीं फतेहपुर सीकरी से विधायक चौधरी बाबू लाल मंच पर नजर नहीं आए। 

पीएम मोदी की जनसभा के लिए जाते लोग 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए कड़ी धूप में लोग सभा स्थल की ओर पहुंच रहे हैं। सभा के लिए सभी को दोपहर 12 बजे कोठी मीना बाजार के मैदान पर पहुंचने का निमंत्रण दिया गया था।

आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल यानि आज कोठी मीना बाजार से जनसभा को संबोधित करेंगे। उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कोठी मीना बाजार मैदान ‘नो फ्लाइंग जोन’ रहेगा। टाटा गेट से सभा स्थल तक मार्ग पर दुकानें बंद रहेंगी। यहां घरों से भी लोग नहीं निकल सकेंगे। 50 से अधिक स्थानों पर रूफ टाॅप ड्यूटी लगाई गई है। तीन हजार से अधिक पुलिस, अर्द्ध सैन्य बल और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here