आगरा: मुस्लिम समाज के लोगों ने स्वीडन के राष्ट्रपति के खिलाफ नारेबाजी की

उत्तर प्रदेश के आगरा में स्वीडन की राजधानी में बकरीद पर मस्जिद के बाहर सरकार की अनुमति से एक व्यक्ति ने पवित्र इस्लामिक ग्रंथ कुरान शरीफ को जलाया था, इसके विरोध में सोमवार को जिला मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत के सरपंच नदीम नूर के नेतृत्व में पुतला फूंककर प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में नदीम नूर ने कहा कि स्वीडन सरकार के द्वारा धार्मिक कट्टरता एवं आतंकी विचारधारा रखने के चलते एक व्यक्ति को पवित्र ग्रंथ कुरान शरीफ को जलाने की अनुमति दी, जिससे दुनिया भर के करोड़ों मुसलमानों की भावनाएं आहत हुई हैं। पूरी दुनिया के शांत माहौल को ख़राब करने की कोशिश की गई है। इससे पूरी दुनिया के इस्लामिक मुल्कों में भारी आक्रोश है।

स्वीडन की ओछी हरकत

स्वीडन की इस ओछी हरकत से हमारे मुल्क के तमाम अमन पसंद मुसलमानों की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाने का काम किया गया है। ज्ञापन के माध्यम से हम अपने जज्बातों का इजहार करते हुए प्रधानमंत्री से तुरंत ही स्वीडन से सभी प्रकार के रिश्ते खत्म करने की मांग करते हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here