मुजफ्फरनगर: मां-बेटी की मौत से मचा कोहराम, गांव में पसरा मातम, एक बच्चे की डूबने से मौत

मुजफ्फरनगर जिले में बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है। न्याजूपुरा में कच्ची छत के मलबे में दबने से मां और उसकी मासूम बेटी की मौत हो गई, जबकि पति घायल हो गया। सलेमपुर गांव में बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से आठ साल के बच्चे की मौत हो गई। जिले में 15 जगह मकान गिरे हैं। एक पशु की मौत हुई। दो जगह आकाशीय बिजली गिरी है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के न्याजूपुरा में रविवार सुबह साढ़े तीन बजे अक्षय कुमार के मकान की छत गिर गई। हादसे में अक्षय कुमार, उसकी पत्नी कविता (26) और छह साल की बेटी मानसी मलबे में दब गए। आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे।

कविता और मानसी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अक्षय गंभीर घायल है। एसडीएम सदर परमानंद झा, सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे। घायल अक्षय को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गांव सलेमपुर में महावीर सिंह का आठ साल का बेटा गुरमीत घर के पास ही बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूब गया। हादसे में गुरमीत की मौत हो गई। गांव बागोवाली में मुर्तजा का कच्चा मकान गिर गया।

जिस समय हादसा हुआ परिवार बराबर के कमरे में बैठे हुए थे। छत के नीचे बंधे पशुओ में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, तीन पशु गंभीर घायल हो गए।भोपा क्षेत्र के गांव किशनपुर मे जीने की दीवार गिरने से मोहम्मद जाबिर का आठ वर्षीय बेटा समर घायल हो गया।

ककरौली थाना क्षेत्र के गांव जटवाड़ा में भारी बारिश के चलते सलमान का कच्चा मकान गिर गया, जिसमें 25 वर्षीय तबस्सुम पत्नी सलमान घायल हो गई। दो वर्षीय हिना, तीन माह का बच्चे अर्श को मामूली चोट आई है। शहर के ब्रह्मपुरी में बारिश में नैन सिंह का मकान गिर गया।

चरथावल क्षेत्र के पीपलशाह में मकान गिरने से परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए हैं। शहर के सुमन विहार में वीरभान पटवारी के मकान पर आकाशीय बिजली गिरी, जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो यगा। जिला अस्पताल में बिजली गिरने ट्रांसफार्मर फुंक गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here