आगरा को 2 साल में मिलेगी मेट्रो की सौगात, योगी ने किया ऐलान

ताज नगरी आगरा को जल्द ही मेट्रो का तोहफा मिलने वाला है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में मेट्रो प्रोजेक्ट का ऐलान किया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आगरा को आने वाले 2 सालों में मेट्रो ट्रेन की सेवा मिलेगी. सीएम योगी ने मंगलवार को मंत्रिमंडल के समक्ष नगर विकास क्षेत्र से जुड़े चार विभागों की कार्ययोजना प्रस्तुतिकरण के दौरान जारी दिशा-निर्देशों में कहा है कि प्रदेश के काशी, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, झांसी और प्रयागराज शहरों को मेट्रो रेल सेवा से जोड़ा जाना है.

इसके लिए उन्होंने सभी जरूरी कार्रवाई पूरी करने के निर्देश देते हुए छह महीने के भीतर गोरखपुर मेट्रो लाइट परियोजना का काम शुरु करने को कहा है. इसके मद्देनजर उन्होंने काशी, मेरठ, बरेली, झांसी और प्रयागराज में मेट्रो लाइट अथवा मेट्रो नियो परियोजनाओं के लिए प्री फिजिबिलिटी स्टडी रिपोर्ट के साथ विस्तृत कार्ययोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कराने का निर्देश दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here