कृषि कानून: गांधी जयंती पर किसानों का भड़का गुस्सा, पंजाब में रेल रोको अभियान- दिल्ली तक घेराव

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का गुस्सा अभी थम नहीं रहा। शुक्रवार को देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है। वहीं पंजाब के किसानों ने अपना प्रदर्शन तेज करते हुए गुरुवार से अनिश्चितकालीन ‘रेल रोको’ आंदोलन शुरू किया है, साथ ही उत्तर प्रदेश, दिल्ली के आसपास के इलाकों में भी विरोध होगा। किसानों की मांग है कि सरकार MSP देने की बात बिल में शामिल करे।

पंजाब के अलग-अलग इलाकों में किसान सड़कों और रेल की पटरी पर बैठे हुए हैं। यहां कई जगह ट्रेन सर्विस रोक दी गई है। बीते दिन भी अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर को हिरासत में लिया गया था। बता दें कि पंजाब के अमृतसर में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पिछले 9 दिनों से पटरी पर बैठी है। कमेटी के सुखविंदर सिंह का कहना है कि हमारा ये प्रदर्शन 5 अक्टूबर तक जारी रहेगा और तभी आगे का फैसला होगा। 

वहीं बताते चलेें कि 3 अक्टूबर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब में प्रदर्शन में शामिल होंगे। पंजाब से दिल्ली तक ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी, जिसमें राहुल गांधी, कैप्टन अमरिंदर के साथ शामिल होंगे। हालांकि, हरियाणा ने पहले ही कह दिया है कि वो अपने यहां ये रैली नहीं घुसने देगा। 

भारतीय किसान यूनियन (एकता उग्राहन) के महासचिव सुखदेव सिंह कोकरीकलां ने गुरुवार को कहा कि नए कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए केन्द्र पर दबाव बनाने के लक्ष्य से 31 किसान संघों के किसानों ने राज्य में कई जगहों पर ट्रेन की पटरियों को अनिश्चितकाल के लिए अवरूद्ध कर दिया है। उन्होंने बताया कि उनके संघ ने ढाबलां (पटियाला), सुनाम (संगरुर), बुल्ढ़ाना (मानसा) और गिद्दरबाहा (मुक्तसर) में पटरियां अवरूद्ध की हैं। अन्य किसान संघों ने बरनाला, लुधियाना, भटिंडा और अन्य जगहों पर ट्रेनों का रास्ता अवरुद्ध किया है। 

पंजाब कांग्रेस के प्रवक्ता के अनुसार ट्रैक्टर रैलियों को किसान संगठनों का समर्थन मिलने की उम्मीद है। रैलियों में तीन दिन में 50 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here