केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान द्वारा फीता काटकर कृषि व औद्योयोगिक प्रदर्शिनी का शुभारंम

मुजफ्फरनगर। जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी नुमाइश का केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने फीता काटकर और गुब्बारे उड़ाकर शुभारंभ किया। पाकिस्तान और चीन के साथ युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को स्मारक स्थल पर पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। बालियान ने कहा कि सैनिक देश का गौरव है। सैनिकों के दम पर ही लोग अपने घरों में सुरक्षित है। कोरोना संक्रमण के चलते वर्ष 2020 में नुमाइश का आयोजन नहीं हुआ था। वर्ष 2019 के बाद अब नुमाइश को लेकर शहरवासियों में पहले ही दिन खासा उत्साह नजर आया।
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने मुख्य द्वार पर फीता काटकर और गुब्बारे उड़ाकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। शहीद स्मारक स्थल पर ज्योति प्रज्जवलित कर पुष्पचक्र चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बालियान ने कहा कि नुमाइश लोगों के मनोरंजन के अलावा जानकारियां देने और जरूरी चीजें खरीदने का माध्यम भी है। इस अवसर पर कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायचत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल, डीएम चंद्रभूषण सिंह, एसएसपी अभिषेक यादव, सीडीओ आलोक यादव, एमडीए सचिव महेंद्र प्रसाद, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, जिला पंचायत सदस्य सचिन करानिया, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला और वैभव त्यागी आदि मौजूद रहे।

फूलों से सजाया गया नुमाइश द्वार
नुमाइश मैदान में 25 दिन तक चलने वाली कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी का खुशनुमा माहौल में शुभारंभ हुआ। नुमाइश के मुख्य द्वार को फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया था। मुख्य गेट से लेकर स्मारक स्थल तक भव्य रूप दिया गया था।
एनसीसी, एनएसएस के छात्रों ने की पुष्पवर्षा
प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के एनसीसी और एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने अतिथियों पर फूलों की वर्षा की। पूरा माहौल भव्य और खुशनुमा रहा।
एक घंटा 40 मिनट की देरी से हुआ उद्घाटन
नुमाइश का उद्घाटन तय समय के स्थान पर एक घंटा 40 मिनट देरी से हुआ। प्रशासन ने शाम पांच बजे का समय निर्धारित किया था, लेकिन उद्घाटन छह बजकर 40 मिनट पर हो पाया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा समां
शुभारंभ के बाद मुख्य पंडाल में रंगारंग कार्यक्रम हुए। यहां बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। बाहर से आए कलाकारों ने पहले ही दिन रंगारंग प्रस्तुति दी। देर रात तक कार्यक्रम चलते रहे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रदर्शनी के दौरान एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के नेतृत्व में पुलिस बल ने गश्त की। विभिन्न प्वाइंट पर चेकिंग अभियान भी चलाया गया।
हवन में शामिल हुए डीएम चंद्रभूषण
सुबह के समय हवन का आयोजन किया गया। डीएम चंद्रभूषण सिंह ने हवन में आहूति दी। इसके बाद डीएम ने प्रदर्शनी स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here