डॉ बरखा ने दो टीबी ग्रस्त बच्चियों को गोद लेने का किया उत्कृष्ट कार्य

मुजफ्फरनगर, खतौली। टीबी से लड़ रहे गरीब परिवारों के बच्चों को गोद लेने के लिए जागरूक किए जाने के बाद महिला चिकित्सा अधिकारी ने भी दो बच्चियों को गोद लिया है। ब्लाक खतौली में टीबी से ग्रस्त दस बच्चों में से सात बच्चे गोद लिए जा चुके है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सामाजिक सेवा के रूप में ब्लाक, तहसील, जनपदीय अधिकारियों, समाज सेवियों सहित अन्य लोगों को टीबी से ग्रस्त बच्चों को गोद लेने के लिए प्रोत्साहित करने का अभियान चलाए हुए हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक खतौली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ब्लाक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीश कुमार सिंह की उपस्थिति में महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ बरखा द्वारा दो टीबी ग्रस्त बच्चियों को गोद लिया। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चियां गरीब परिवार से है। एक बच्चे के पिता नही है, तो दूसरी बच्ची के माता नही है। उन दोनों बच्चों को गोद लेते हुए प्रत्येक परिवार को प्रोटीन युक्त पचास-पचास किलो का पोषाहार उपलब्ध कराया गया। जिसमें उपचार पर्यवेक्षक देवेंद्र रोहित, टीबी एचवी सांतनु सोम, एलटी मोहम्मद अहसान आदि का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here