कृषि मंत्री तोमर का बयान, इस बजट से किसानों की सारी मुश्किलें दूर होगी

देश में सोमवार को बजट पेश होने के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान सामने आया। तोमर के अनुसार कृषि सुधार बिलों को लेकर लोगों के मन में आशंकाएं हैं। वे इस बजट से दूर हो जाएंगी। बजट में MSP पर प्रतिबद्धता जाहिर है और APMC को सशक्त बनाने को लेकर भी सरकार ने ध्यान रखा है।

उन्होंने कहा कि बजट में 16.5 लाख करोड़ रुपये का ऋण किसानों को मिलेगा। APMC सशक्त हो सकेंगे, बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर वहां खड़े हो सकेंगे। इसके लिए एक लाख करोड़ रुपये के इंफ्रास्ट्रक्टर फंड में APMC को शामिल किया है।

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार किसानों के हित में काम करने के लिए हमेशा तैयार है। हर साल केवल बजट आवंटन में वृद्धि पर ध्यान नहीं दिया जाता है। इसमें योजनाओं का क्रियान्वयन भी होता है।

तोमर के अनुसार वे राजनीतिक दलों से हमेशा राजनीति नहीं करने की अपील करते हैं। जो लोग हर मामले पर राजनीति करते हैं आने वाले समय में उनके लिए परिस्थिति अच्छी नहीं होने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here