दुबई से कोच्चि आ रहे एयर इंडिया के विमान में खराबी, मुंबई में कराई गई लैंडिंग

एयर इंडिया की फ्लाइट AI 934 (दुबई-कोच्चि) को उड़ान के दौरान कम दबाव का सामना करने के बाद मुंबई के लिए डायवर्ट कर दिया गया और फ्लाइट की मुंबई में सुरक्षित लैंडिंग करा दी गई है. एयर इंडिया बोइंग फ्लीट एयरक्राफ्ट टाइप बी787 में 21 जुलाई को कुछ दिक्कत को लेकर सूचना दी गई, जिसके बाद फ्लाइट को डायवर्ट कर मुंबई लैंडिंग कराई गई.

फ्लाइट के कैप्टन ने IOCC को सूचना दी कि प्रेशराइजेशन लॉस का सामना करना पड़ रहा है, जिसके बाद फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट किया जा रहा है. DAS WR के 2 वरिष्ठ अधिकारियों को प्रारंभिक जांच का काम सौंपा गया है.

सूत्रों के मुताबिक, केबिन में दबाव कम होने के बाद यात्रियों ने ऑक्सीजन मास्क लगाए थे. पिछले कुछ दिनों में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जिनमें स्पाइसजेट, विस्तारा और मंगलवार को गोएयर की उड़ानें विभिन्न गड़बड़ियों के बाद प्रभावित हुईं. मंगलवार को सरकार ने बताया कि उसे पिछले तीन महीनों में एयर इंडिया के खिलाफ लगभग 1000 यात्री शिकायतें मिली हैं.

एयर इंडिया का बयान
इस घटना के बाद एयर इंडिया का बयान आया है. एयर इंडिया ने कहा कि दुबई से कोच्चि जाने वाली फ्लाइट एआई 934 को तकनीकी समस्या के कारण आज मुंबई डायवर्ट कर दिया गया. बी787 विमान को 247 यात्रियों और चालक दल के साथ 19: 12 बजे मुंबई में सुरक्षित लैंड करा दिया गया. यात्रियों को मुंबई से कोच्चि ले जाने के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की जा रही है. मामले की जांच डीजीसीए कर रही है.

इंडिगो की फ्लाइट को कराची किया गया था डायवर्ट
पिछले सप्ताह पायलट द्वारा विमान में “तकनीकी खराबी” की सूचना के बाद शारजाह से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को पाकिस्तान के कराची की ओर मोड़ दिया गया था. स्पाइसजेट के विमान को कराची की ओर मोड़ने के बाद दो सप्ताह में कराची में उतरने वाली यह दूसरी भारतीय एयरलाइन थी.

हाल के दिनों में कई विमानन घटनाओं के बाद उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई बैठकें की हैं.

एयर इंडिया के बारे में मिली थी शिकायत
एयर इंडिया के बारे में मिलने वाली शिकायतों में ज्यादातर किराए की वापसी, उड़ानों की ‘ओवरबुकिंग’ और कर्मचारियों का व्यवहार संबंधी शिकायतें शामिल थीं. पिछले साल 8 अक्टूबर को एयरलाइन के लिए बोली जीतने के बाद टाटा समूह ने 27 जनवरी को एयर इंडिया का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया था.

एयर इंडिया पर लगा था 10 लाख रुपये का जुर्माना
डीजीसीए ने 14 जून को कहा था कि वैध टिकट रखने वाले यात्रियों को बोर्डिंग से इनकार करने और उसके बाद उन्हें अनिवार्य मुआवजा नहीं देने के लिए उसने एयर इंडिया पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. नियामक ने दो मई को भेजे एक ई-मेल में सभी भारतीय विमानन कंपनियों को बोर्डिंग से इनकार किए जाने से प्रभावित होने वाले यात्रियों को मुआवजा और सुविधाएं देने के लिए कहा था. नियामक ने कहा कि ऐसा नहीं करने पर उन पर वित्तीय दंड लगाया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here